चीन से लौटे 20 सिरसावासी, स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना

चीन में रह रहे भारतीयों को केंद्र सरकार वापस ला रही है। ने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Feb 2020 11:17 PM (IST) Updated:Mon, 03 Feb 2020 11:17 PM (IST)
चीन से लौटे 20 सिरसावासी, स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना
चीन से लौटे 20 सिरसावासी, स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना

जागरण संवाददाता, सिरसा : चीन में रह रहे भारतीयों को केंद्र सरकार वापस ला रही है। नेशनल एयर अथॉरिटी ने जिला के स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी है कि स्वदेश लौटे पहले जत्थे में 20 यात्री सिरसा से जुड़े हुए है। इनमें अधिकतर विद्यार्थी है। चीन से लौटने वाले जिले के नागरिकों को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुश्तैद है। चीन से आने वाले यात्रियों से हिसार रोड स्थित टोल प्लाजा पर सेल्फ डिक्लेरेशन के फार्म भरवाए जा रहे हैं। इसके साथ ही यात्रियों के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर रहे हैं।

-

14 दिन घर पर ही रहे यात्री

चीन से आने वाले यात्रियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्देश दिए गए है कि वे 14 दिनों तक अपने घर पर ही रहे और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। स्वास्थ्य विभाग संबंधित ग्राम पंचायत व जनप्रतिनिधियों से भी इस संबंध में सहयोग लेगा। चीन से लौटने वाले यात्रियों के स्वास्थ्य पर पूरी निगाह रखी जाएगी। चीन से लौटने वाले यात्रियों में 20 ऐसे यात्री हैं, जिन्होंने अपना पता सिरसा का बताया है। इनमें अधिकतर विद्यार्थी है। चीन से आने वाले यात्रियों के बारे में पूरी निगाह रखी जा रही है। यात्रियों से अनुरोध है कि अगर उन्हें कोरोना वायरस संबंधित कुछ लक्षण दिखाई देते हैं तो वे तुरंत अस्पताल में संपर्क करें और 14 दिनों तक घर पर ही रहें।

- डा. वीरेश भूषण, सीएमओ

chat bot
आपका साथी