सब अर्बन व सिटी डिविजन में हो रही सबसे ज्यादा बिजली चोरी

जागरण संवाददाता, सिरसा : सब अर्बन और सिटी डिविजन में सबसे ज्यादा बिजली चोरी हो रही है। सब अर्बन डिवि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 May 2017 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 27 May 2017 01:01 AM (IST)
सब अर्बन व सिटी डिविजन में हो रही सबसे ज्यादा बिजली चोरी
सब अर्बन व सिटी डिविजन में हो रही सबसे ज्यादा बिजली चोरी

जागरण संवाददाता, सिरसा : सब अर्बन और सिटी डिविजन में सबसे ज्यादा बिजली चोरी हो रही है। सब अर्बन डिविजन में अब तक 217 चोरियां पकड़ी जा चुकी हैं जबकि सिटी डिविजन में 200 केस सामने आए हैं। बिजली चोरों के खिलाफ निगम ने सख्ती शुरु कर दी है। हर सब डिविजन में अलग-अलग टीमों का गठन कर उन्हें बिजली चोरी के केस पकड़ने में लगा दिया गया है। शहर के स्लम एरिया में भी चोरी रोकने के लिए छापेमारी की जा रही है। बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के साथ-साथ बकायादारों को ब्याज माफी योजना के तहत बकाया राशि भरने के लिए भी जागरूक किया गया है।

रात में भी चे¨कग के लिए निकली टीमों ने सर्कल में 35 चोरियां पकड़ी। बिजली चोरों पर पांच लाख 64 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

इन शहरी क्षेत्रों में होती है अधिक चोरी

शहरी क्षेत्र में भी चोरी का ग्राफ कम नहीं है। सबसे अधिक बिजली चोरी शहर के स्लम एरिया में होती है। जहां लोग दिन-रात कुंडी कनेक्शन के जरिये बिजली फूंकते हैं। इन इलाकों में लगातार लाइन लॉस बढ़ रहा है। अधिकारियों के अनुसार शहर की जेजे कालोनी, बाल्मीकि बस्ती, थेहड़ मोहल्ला, चतरगढ़ पट्टी व मेला ग्राउंड क्षेत्र में सबसे अधिक चोरी होती है। यहां लोगों ने कनेक्शन लेने की बजाय सीधे कुंडी लगा रखी है। इसके अलावा रानियां शहर में भी खूब बिजली चोरी हो रही है।

लाइन लॉस कम करने में जुटे अधिकारी

बिजली निगम के अधिकारियों पर लाइन लॉस को कम करने के लिए सबसे ज्यादा दबाव है। खासकर गर्मी के मौसम में बिजली की खपत अधिक होती है। अकेले सिरसा शहर में ही हर महीने 38 लाख 83 हजार यूनिट बिजली चोरी हो जाती है। औसतन 19 से 20 फीसद बिजली सप्लाई का पैसा निगम को नहीं मिल पाता है। जिससे निगम को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।

फरवरी व मार्च महीने में भी पकड़ी थी 1454 चोरी

फरवरी व मार्च महीने के दौरान भी बिजली चोरों पर शिकंजा कसा गया। उन दो महीनों में 1454 चोरियां पकड़ी गई थी। इन 1454 केसों में बिजली निगम ने दो करोड़ 37 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था। अब फिर से बिजली चोरी पकड़ने का अभियान तेज किया गया है।

अब तक पकड़ी गई चोरी

डिविजन चोरी केस जुर्माना राशि

सिटी डिविजन 200 28 लाख 72 हजार

सब अर्बन डिविजन 217 24 लाख 12 हजार

डबवाली डिविजन 127 19 लाख 97 हजार

बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। अब तक 544 चोरियां पकड़ी जा चुकी है। चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर लाखों का जुर्माना लगाया गया है। चोरी पकड़ने के लिए टीमें लगातार काम कर रही है।

पीके चौहान, एसई, बिजली निगम।

chat bot
आपका साथी