वन मजदूरों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, सिरसा : वन विभाग कार्यालय के सामने वन मजदूर यूनियन की ओर से मजदूरों का विभिन्न म

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jun 2016 06:19 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jun 2016 06:19 PM (IST)
वन मजदूरों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, सिरसा :

वन विभाग कार्यालय के सामने वन मजदूर यूनियन की ओर से मजदूरों का विभिन्न मांगों को बृहस्पतिवार को चौथे दिन भी धरना जारी रहा।

जिला प्रधान अजमेर ¨सह ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि मजदूरों का तीन माह का वेतन व चार माह का एरियर बकाया है। इस मामले में अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे। महंगाई में मजदूरों का जीना दूभर हो गया है। उन्होंने कहा कि अगर मजदूरों की मांगों की ओर विभाग व सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया तो वे आंदोलन को अन्य जनसंगठनों के साथ मिलकर और तेज करेंगे, जिसकी जिम्मेवारी सरकार व प्रशासन की होगी।मौके पर वन मजदूर के प्रांतीय नेता वीरू नागोकी, राजेंद्र शूखुपुरिया, मुंशी राम, रामपाल झोरड़नाली, बंतो देवी, दर्शना देवी, कलावती देवी, सूबा राम, महावीर, राजकुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी