दयाराम बने शारीरिक शिक्षक संघ के प्रधान

जागरण संवाददाता, सिरसा : जिला शारीरिक शिक्षा अध्यापक संघ सिरसा की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समार

By Edited By: Publish:Fri, 27 May 2016 06:00 PM (IST) Updated:Fri, 27 May 2016 06:00 PM (IST)
दयाराम बने शारीरिक शिक्षक संघ के प्रधान

जागरण संवाददाता, सिरसा :

जिला शारीरिक शिक्षा अध्यापक संघ सिरसा की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आज जाट धर्मशाला में आयोजित किया गया। संघ के सर्वसम्मति से नवनिर्वाचित प्रधान दयाराम डीपीई मंगाला की अध्यक्षता में कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को पूर्व एईओ अनिल कुमार डीपीई ने कर्तव्य परायणता और समर्पित भावना से विद्यार्थियों को खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के साथ जिले में स्कूलों व अन्य संस्थाओं के माध्यम से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को पूरी मजबूती से गति देने की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर नई कार्यकारिणी में शामिल महासचिव हरबंस ¨सह डीपीई मिठड़ी, वरिष्ठ उपप्रधान बलवीर ¨सह डीपीई बाजेकां, उपप्रधान राय ¨सह डीपीई जमाल, केवल कुमार डीपीई भावदीन, कोषाध्यक्ष पवन कुमार पीटीआई लुदेसर, सचिव बलवीर ¨सह डीपीई दड़बी, उपसचिव चरणजीत डीपीई रोड़ी, संतरो पीटीआई वैदवाला, कुल¨वद्र ¨सह पीटीआई मटदादू, संगठन सचिव अजीत ¨सह एईओ, प्रवक्ता कुलदीप ¨सह डीपीई डबवाली, पै्रस सचिव सुधीर कौशिक डीपीई ढुकड़ा, लेखाकार बलराम डीपीई मौजदीन, राकेश सहारण डीपीई खारिया, स्थाई आमंत्रित सदस्य ओमप्रकाश डीपीई ऐलनाबाद तथा आमंत्रित सदस्यों में जसपाल ¨सह पीटीई देसूमलकाना, सरोज रानी पीटीआई नुहियांवाली, हरी ¨सह पीटीआई अहमदपुर, भूप ¨सह डीपीई रिसालियाखेड़ा आदि ने शपथ ग्रहण की। प्रधान दयाराम ने शारीरिक शिक्षकों से अपील की कि संघ की वर्ष में होने वाली तीन बैठकों में शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करवाएं , ताकि संघ की गतिविधियों को सुचारू चलाया जा सके।

chat bot
आपका साथी