अच्छी पहल : व्यर्थ नहीं होगा पानी, सरपंच ने बांटी टोंटी

जागरण संवाददाता, सिरसा : गांव रूपावास में जिन घरों व सार्वजनिक स्थानों पर नल पर टोंटी नहीं लगी है

By Edited By: Publish:Fri, 27 May 2016 05:55 PM (IST) Updated:Fri, 27 May 2016 05:55 PM (IST)
अच्छी पहल : व्यर्थ नहीं होगा पानी, सरपंच ने बांटी टोंटी

जागरण संवाददाता, सिरसा :

गांव रूपावास में जिन घरों व सार्वजनिक स्थानों पर नल पर टोंटी नहीं लगी है उनसे अब व्यर्थ पानी गलियों में नहीं बहेगा। इसके लिए ग्राम पंचायत ने अच्छी पहल की है। गांव के सरपंच अनिरुद्ध ढिल्ल ने शुक्रवार को घर घर जाकर टोंटी बांटी। वहीं ग्रामीणों को जलसंरक्षण के बारे में जागरूक किया। सरपंच ने कहा कि आज के समय पानी की बचत करना बहुत जरूरी है। हमें अपनी जरूरत के हिसाब से भरना चाहिए। इसके बाद नल को बंद कर देना चाहिए। इससे व्यर्थ पानी नहीं बहेगा।

chat bot
आपका साथी