गुजरात के भूमि घोटाले के विरोध में आप का प्रदर्शन

चित्र : 07 जागरण संवाददाता, सिरसा : आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर जिला इका

By Edited By: Publish:Sat, 13 Feb 2016 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2016 01:01 AM (IST)
गुजरात के भूमि घोटाले के विरोध में आप का प्रदर्शन

चित्र : 07

जागरण संवाददाता, सिरसा : आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर जिला इकाई द्वारा वर्ष 2011 में गुजरात में हुए भूमि घोटाले के विरोध में प्रदर्शन किया गया। इससे पूर्व पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष संदीप ¨सवर की अध्यक्षता में टाउन पार्क में एकत्रित हुए। सभी आप पदाधिकारियों ने सियाचिन में शहीद हुए शहीदों की याद में दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने टाउन पार्क से सुभाष चौक तक गुजरात सरकार के विरोध में नारेबाजी की। उन्होंने केन्द्र सरकार व सुप्रीम कोर्ट से इस घोटाले की एसआइटी जांच करवाने की मांग की।

जिलाध्यक्ष संदीप ¨सवर ने कहा कि गुजरात भूमि घोटाले से भाजपा का चेहरा बेनकाब हो गया है और अच्छे दिन लाने का वादा करने वाली मोदी सरकार स्वयं ही भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है। गुजरात में नरेन्द्र मोदी के मुख्यमंत्री काल के दौरान तत्कालीन मंत्री आनन्दी बाई पटेल की बेटी को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों की जमीन हड़पी गई। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इस देशद्रोह को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और न्याय मिलने तक इसी प्रकार संघर्षरत रहेगी। प्रदर्शन में केवल कालांवाली, सुनील चाहरवाला, विरेन्द्र, हंसराज, संदीप अत्री, तरसेम, गुरप्रीत डबवाली, बलजिन्द्र ¨सह, चन्द्र ¨सह, राकेश जैन, अंकुर, हरीश, गुरमुख, डॉ. देव नागरा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी