'ज्योत्सना' में प्रकाशित होंगे इमरजेंसी लेख

जागरण संवाददाता, सिरसा प्रदेश सरकार द्वारा आपातकाल के समय के पीड़ितों को अनेक प्रकार की सुविधाए देन

By Edited By: Publish:Wed, 02 Dec 2015 01:02 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2015 01:02 AM (IST)
'ज्योत्सना' में प्रकाशित होंगे इमरजेंसी लेख

जागरण संवाददाता, सिरसा

प्रदेश सरकार द्वारा आपातकाल के समय के पीड़ितों को अनेक प्रकार की सुविधाए देने व सम्मान प्रदान करने का फैसला किया है। इसके अतिरिक्त आपातकाल के दौरान लिखी गई कविताएं, कहानिया, लेख, रचनाएं, संस्मरण पत्र, कार्टून आदि किसी के पास है तो वे सात दिसंबर तक उपायुक्त कार्यालय या डीपीआरओ कार्यालय में जमा करवाएं।

उपायुक्त निखिल गजराज ने बताया कि 25 जून 1975 से 21 जून 1977 तक आपातकाल के दौरान लिखी गई कविताएं, कहानिया, लेख, रचनाएं संस्मरण पत्र, कार्टून आदि को हरियाणा सरकार द्वारा शुभ्र ज्योत्सना नामक पुस्तक में प्रकाशन करवाया जाएगा। शुभ्र ज्योत्सना पुस्तक में सम्मिलित की जाने वाली रचना के लेखक को प्रमाण पत्र एवं 1100 रुपये की राशि मानदेय के रूप में दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने आपातकाल के दौरान जेल में भेजे गए लोगों द्वारा लोकतंत्र की बहाली के लिए किए गए संघर्ष का सम्मान करते हुए उन्हे 26 जनवरी 2016 के अवसर पर ताम्र पत्र देकर सम्मानित करने का निर्णय लिया है।

chat bot
आपका साथी