पुलिस को बाइक से धक्का देकर आरोपी फरार, दो कर्मी घायल

संवाद सूत्र, ऐलनाबाद मारपीट के मामले में पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी पुलिसकर्मियों को बाइक से धक्का

By Edited By: Publish:Thu, 08 Oct 2015 12:21 AM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2015 12:21 AM (IST)
पुलिस को बाइक से धक्का देकर आरोपी फरार, दो कर्मी घायल

संवाद सूत्र, ऐलनाबाद

मारपीट के मामले में पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी पुलिसकर्मियों को बाइक से धक्का देकर फरार हो गया। पुलिस कर्मियों ने आरोपी को कुछ समय पहले ही हिरासत में लिया था और वो उसे थाने लेकर जा रहे थे। आरोपी बाइक से धक्का देकर फरार हो गया। घटना में दोनों पुलिसकर्मियों को गंभीर चोट आई हैं। घायल सहायक उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार के पैर में फैक्चर बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि रविवार रात्रि देवीलाल चौक पर युवकों पर हमला करने का एक आरोपी भोला उधमसिंह चौक पर खड़ा है। सूचना के बाद पुलिस थाने के दो सहायक उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार व धारा सिंह मोटरसाइकिल लेकर आरोपी की तलाश में उधमसिंह चौक पहुंचे। आरोपी को पुलिस की भनक लगने पर पर वह पुलिस के पहुचने से पूर्व ही एसडीएम कार्यालय की ओर चला गया। पुलिस कर्मियों ने पीछा करते हुए आरोपी युवक को धरदबोचा। दोनों आरोपी को मोटरसाइकिल पर बैठाकर पुलिस थाने में ला रहे थे। मोटरसाइकिल को सहायक उपनिरीक्षक धारा सिंह चला रहा था जबकि एएसआई कृष्ण कुमार आरोपी के पीछे बैठा था। पुलिस कर्मी ममेरा रोड के नजदीक पहुचे तो आरोपी ने अपने पीछे बैठे सहायक उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार को धक्का देकर नीचे सड़क पर गिरा दिया। जबकि चालक धारा सिंह ने उसे एक हाथ से पकड़ने का प्रयास किया तो मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया, और वह भी सड़क पर गिर गया। आरोपी युवक पुलिस कर्मियों के घायल होने का लाभ उठाते हुए वहा से फरार हो गया। घायल पुलिस कर्मियों ने आरोपी युवक को पकड़ने का प्रयास किया, परन्तु सहायक उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार के पैर में फ्रेक्चर होने की वजह से वह इसमें सफल नहीं हो सका। राहगीरों ने तुरत पुलिस को सूचना देते हुए दोनों पुलिस कर्मियों को गाड़ी में डालकर सामान्य अस्पताल में भिजवाया। जहा से प्राथमिक उपचार के बाद सिरसा के नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने के उपरात थाना प्रभारी विकास कुमार भी मौके पर अस्पताल में पहुच गए। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस आरोपी के विरुद्ध एक और मामला दर्ज करते हुए शीघ्र ही गिरफ्तार करेगी।

chat bot
आपका साथी