स्कूल से मिड-डे-मील के बर्तन चोरी

संवाद सूत्र, गोरीवाला : गाव बिज्जाुवाली के राजकीय प्राथमिक पाठशाला से चोर मिड-डे-मील के स्टोर का गेट

By Edited By: Publish:Thu, 02 Jul 2015 10:51 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2015 10:51 PM (IST)
स्कूल से मिड-डे-मील के बर्तन चोरी

संवाद सूत्र, गोरीवाला : गाव बिज्जाुवाली के राजकीय प्राथमिक पाठशाला से चोर मिड-डे-मील के स्टोर का गेट तोड़कर बर्तन चोरी कर ले गए। स्कूल इंचार्ज विजय सिंह ने बताया कि बुधवार को अवकाश के बाद स्कूल लगने का पहला दिन होने के कारण बच्चे नहीं आए थे, इसलिए वीरवार को सुबह जब बच्चों के लिए खाना बनाने के लिए मिड-डे-मील स्टोर खोला गया, तो सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। उन्होंने देखा कि वहा से 2 पतीले, 2 ढक्कन, 40 थालिया, 5 लोहे की बाल्टी व 1 एल्यूमिनियम की बाल्टी गायब थी, जिनकी उन्होंने काफी छानबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला, तो उन्हें स्कूल में चोरी होने का शक हुआ। जिसके बाद स्कूल स्टाफ ने चोरी की सूचना सरपंच राजाराम बिरट व एसएमसी प्रधान हरीसिंह बिरट को दी तथा चोरी की शिकायत गोरीवाला पुलिस चौकी को दी। गोरीवाला पुलिस मौके पर पहुंची व मिड-डे-मील बनाने वाली महिलाओं व स्कूल स्टाफ से पूछताछ करके जाच शुरू कर दी है।

स्कूल इंचार्ज विजय सिंह व एसएमसी कमेटी के प्रधान हरीसिंह बिरट ने बताया कि ऐसा नहीं है कि स्कूल में इस तरह की यह पहली घटना है, बल्कि पहले भी कई बार शरारती तत्वों ने स्कूल में लगी लाईटें तोड़ दी, पौधे तहस-नहस कर दिए। उन्होंने बताया कि पंचायत की ओर से गाव में मुनादी करवा कर कई बार शरारती तत्वों को चेतावनी दी गई है, लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने के चलते, आए दिन ऐसे लोगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। उन्होंने पुलिस से ठोस कार्यवाही करने की माग की है।

chat bot
आपका साथी