जिले में हुई साढ़े तीन लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद

जागरण संवाददाता, सिरसा : उपायुक्त निखिल गजराज ने बताया कि जिला की मंडियों में गेहूं की आवक जारी है।

By Edited By: Publish:Thu, 23 Apr 2015 10:52 PM (IST) Updated:Thu, 23 Apr 2015 10:52 PM (IST)
जिले में हुई साढ़े तीन लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद

जागरण संवाददाता, सिरसा : उपायुक्त निखिल गजराज ने बताया कि जिला की मंडियों में गेहूं की आवक जारी है। अब तक 3 लाख 59 हजार 529 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई तथा विभिन्न एजेंसियों द्वारा खरीदे गए गेहू के उठान का कार्य भी जारी है जो शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों व खरीद केंद्रों में हैफेड द्वारा 1 लाख 88 हजार 225 मीट्रिक टन गेहू की खरीद की जा चुकी है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 89 हजार 248 मीट्रिक टन, हरियाणा वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा 55 हजार 295 मीट्रिक टन, हरियाणा एग्रो द्वारा 26 हजार 761 मीट्रिक टन गेहू की खरीद की गई है।

उन्होंने बताया कि सबसे अधिक 60 हजार 120 मीट्रिक टन गेहू की खरीद ऐलनाबाद मंडी में की गई है। इसके बाद सिरसा मंडी में 52 हजार 541 मीट्रिक टन गेहू की खरीद हुई है और डबवाली में 38 हजार 135 मीट्रिक टन गेहू की खरीद हुई है। कालावाली मंडी में 32 हजार 156 मीट्रिक टन गेहू तथा रानिया अनाज मंडी में 23 हजार 715 मीट्रिक टन गेहू की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने सभी एजेंसियों के अधिकारियों से कहा कि गेहूं उठान का कार्य शीघ्र व निरतर अपनी देखरेख में सुचारु रुप से करवाएं। उपायुक्त ने किसानों से आग्रह किया है कि वे अपनी गेहू को अनाज मंडियों में साफ सुथरा व सुखा कर लाएं। उन्होंने किसानों से कहा है कि यदि किसी प्रकार की कोई परेशानी हो तो इस बारे जिला प्रशासन को अवगत करवाएं।

chat bot
आपका साथी