घायल हिरण के गायब मामले की सीबीआई जाच की माग

जागरण संवाददाता, सिरसा : जिला के गाव गुसाइआना से घायल हिरण के गायब होने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है

By Edited By: Publish:Tue, 31 Mar 2015 10:22 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2015 10:22 PM (IST)
घायल हिरण के गायब मामले की सीबीआई जाच की माग

जागरण संवाददाता, सिरसा : जिला के गाव गुसाइआना से घायल हिरण के गायब होने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। हिसार से आई जांच टीम पर भी ग्रामीणों ने सवालिया निशान लगाए हैं तथा अधिकारियों पर वन्य जीव निरीक्षक का बचाव करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने अब अखिल भारतीय जीव रक्षा समिति के बैनर तले प्रधानमंत्री और वन्य जीव संरक्षण मंत्री से मिलने की योजना बनाई है।

जीव रक्षा समिति के सदस्य देवीलाल ने कहा कि गुसाइआना गाव में घायल हिरण के बच्चे के गायब होने के मामले की सही ढग से जाच नहीं की जा रही तो वहीं पुलिस भी आरोपी वन्य जीव अधिकारी का बचाव कर रही है, जिससे जीव रक्षा कमेटी में रोष है और यदि हिरण के बच्चे का सुराग जल्द नहीं लगाया गया तो इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी व केंद्रीय मंत्री मेनका गाधी के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो में शिकायत के बाद आई टीम ने भी सही ढग से आरोपी राजेंद्र दागी से पूछताछ नहीं की और न ही हिरण के बच्चे को बताई गई जगह पर ढूंढने की कोई कार्रवाई की। उन्होने यह भी कहा कि पुलिस भी इस मामले में लापरवाही से काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि हिरण के बच्चे को किसी मासाहारी व्यक्ति को बेच दिया है, जिसने हिरण को मारकर खा लिया होगा, जिस कारण कोई भी अधिकारी या पुलिस हिरण के बच्चे को ढूंढने का प्रयास ही नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि वे कुछ दिन ही और इतजार करेंगे, जिसके बाद कमेटी के सदस्य मिलकर पहले केंद्रीय मंत्री मेनका गाधी और फिर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी से मिलकर आरोपी अधिकारी सहित पुलिस अधिकारियों व जाच करने आई टीम के अधिकारियों की शिकायत करेगे। उन्होंने कहा कि जब तक हिरण के बच्चे का कोई सुराग या उसके साथ क्या हुआ, इस बात का खुलासा नहीं कर दिया जाता, तब तक कमेटी सदस्य चुप नहीं रहेगे और जरूरत पड़ी तो प्रदेश भर में संघर्ष करने से भी पीछे नहीं हटेगे। उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग भी की है।

chat bot
आपका साथी