ढाबे में खाना बनाते समय फटा कुकर

जागरण संवाददाता, सिरसा : हिसार रोड स्थित एक ढाबे में खाना बनाते समय कुकर फट गया। गनीमत रहा कि किसी प

By Edited By: Publish:Tue, 31 Mar 2015 10:17 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2015 10:17 PM (IST)
ढाबे में खाना बनाते समय फटा कुकर

जागरण संवाददाता, सिरसा : हिसार रोड स्थित एक ढाबे में खाना बनाते समय कुकर फट गया। गनीमत रहा कि किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ।

जानकारी के अनुसार हिसार रोड बस अड्डा के पास संगम वैष्णो भोजनालय में सुबह के समय रसोइया कूकर में भोजन पका रहा था। तभी कुकर की सिटी नहीं खुल पाई जिसके कारण कुकर में क्षमता से अधिक गैस बन गई। इसी वजह से अचानक कुकर में तेज धमाका हुआ और इसी के साथ ढक्कन रफ्तार के साथ दूर जा गिरा। बताया जाता है कि जब कूकर का ढक्कन फटा तब ढाबे में खाना खाने वालों की भीड़ लगी हुई थी। कूकर की दाल दूर-दूर तक जा बिखरी मगर किसी के ऊपर नहीं गिरी। अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था।

--------

धमाके बाद ढाबे से भागे लोग

कूकर में हुए तेज धमाके के बाद ढाबे में खाना खा रहे लोग सहम गए। धमाका सिलेंडर से हुआ था या फिर कूकर फटने से जाने बगैर अपनी जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए।

बम की तरह हुआ धमाका

प्रत्यक्षदर्शी लोगों की मानें तो कूकर में हुए धमाके की आवाज बम फटने जैसी ही थी। ढाबे के पास सामान्य बस अड्डा है जिसके कारण मुख्यद्वार पर भी लोगों की भीड़ काफी थी। यही वजह रही की आसपास खड़ी सवारियां भी धमाके के बाद भाग निकली।

chat bot
आपका साथी