उपमंडल की सुविधाओं पर औपचारिकताओं का पैच

मुकेश अरोड़ा, कालावाली पूर्व कांग्रेस सरकार में दस माह पूर्व कालांवाली को उपमंडल का दर्जा देने की

By Edited By: Publish:Sun, 21 Dec 2014 01:16 AM (IST) Updated:Sun, 21 Dec 2014 01:16 AM (IST)
उपमंडल की सुविधाओं पर औपचारिकताओं का पैच

मुकेश अरोड़ा, कालावाली

पूर्व कांग्रेस सरकार में दस माह पूर्व कालांवाली को उपमंडल का दर्जा देने की घोषणा की थी। प्रदेश में अब भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रशासन ने उस पर कार्य करना शुरू कर दिया है। जिला उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को पत्र लिख कर उपमंडल के लिए जगह चयनित करने के निर्देश दिए है। बताया जाता है कि उपायुक्त ने उपमंडलाधिकारी सिरसा को पत्र लिख कर कालावाली उपमंडल के भवन के लिए जगह चयनित करने के लिए पत्र लिखा है। इसके बाद उपमंडलाधिकारी ने इस कारवाई को आगे बढ़ाते हुए तहसील सिरसा को पत्र लिखा है। अब देखना है कि मंडी में कब उपमंडल कार्यालय का निर्माण होगा और कब उसका शिलान्यास होगा।

उपमंडल के दर्जे को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि काग्रेस सरकार द्वारा की गई घोषणा पूरी होगी या नहीं। हालाकि पूर्व सरकार में सभी तरह की औपचारिकताएं पूरी कर दी थी लेकिन जगह का चयन न होने के कारण अधिकारियों की नियुक्ति नहीं हो पाई थे। उपमंडल के दर्जे को लेकर भाजपा के नेता मुख्यमंत्री के सिरसा आगमन पर उनसे मिले थे और उपमंडल के दर्जे को लेकर माग पत्र दिया था।

कालावाली उप-तहसील के ये गाव है

कालावाली कानूनगो सर्कल के गाव चकेरिया, देसू मलकाना, धर्मपुरा, गदराना, जलालआना, कालावाली, केवल, रामपुरा, सिंघपुरा, तख्तमल, तारूआना, लकडावाली कानूनगो सर्कल के गाव आनंदगढ,भादडा, दादू, दौलतपुरखेडा, डोगरावाली, खतरावा, ख्योवाली, लकडावाली, रोहिडावाली, सुबाखेडा, तिलोकेवाला, रोड़ी कानूनगो सर्कल के गाव भीमा, चक थिराज कला, चक थिराज खुर्द, देसू खुर्द, कमाल, मलडी, पक्का शहीदा, पजमाला, फग्गु, रोडी, सुरतिया व थिराज शामिल है।

इन गावों को शामिल किया जाएगा

डबवाली तहसील के कानूनगो ओढा सर्कल के गाव मलिकपुरा, किंगरा, चोरमार खेड़ा, जंडवाला जाटान, सालमखेड़ा, नुहियावाली, रामगढ, घुकावाली, बनवाला, ओढा, पिपली कानूनगो सर्कल के गाव हस्सू, असीर, माखा, खोखर, जगमालवाली, पिपली, टप्पी, पाना, मिठडी, नौरग व सिरसा तहसील के कानूनगो सर्कल बड़ागुढ़ा के गाव बड़ागुढ़ा, रघुआना, बीरूवाला गुढ़ा, झीडी, अलीका, रगा, लहगेवाला व मत्तड़ को शामिल किया गया है।

उपमंडल ये होंगे लाभ

क्षेत्र के लोगों को वाहन का रजिस्ट्रेशन करवाने, ड्राइवर लाइसेंस बनवाने के लिए डबवाली या सिरसा नहीं जाना पड़ेगा। इसके अलावा यहा पर एसडीएम, डीएसपी की नियुक्ति यहीं पर होने के कारण लोगों को प्रशासनिक कार्यो के लिए भागदौड़ नहीं करनी पडे़गी।

chat bot
आपका साथी