रिजल्ट में गलतियों की भरमार, विद्यार्थी पहुंचे सीडीएलयू

जागरण संवाददाता, सिरसा : वाह रे, सीडीएलयू। दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय की ओर से आयोजित परीक्षा के परिणा

By Edited By: Publish:Wed, 17 Dec 2014 04:15 AM (IST) Updated:Wed, 17 Dec 2014 04:15 AM (IST)
रिजल्ट में गलतियों की भरमार, विद्यार्थी पहुंचे सीडीएलयू

जागरण संवाददाता, सिरसा : वाह रे, सीडीएलयू। दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय की ओर से आयोजित परीक्षा के परिणाम में गलतियों की भरमार है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अलग और डीएमसी में रिजल्ट अलग दर्शाया गया है। ऐसे में परेशान विद्यार्थी अब सीडीएलयू तक पहुंचने लगे है। मंगलवार को भी फतेहाबाद जिला से करीब एक दर्जन विद्यार्थी यहा पहुंचे और परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात की।

सीडीएलयू में कुलपति कार्यालय पहुंचे फतेहाबाद जिला निवासी विद्यार्थी जसवीर सिंह, विनोद, बलविंद्र, शुभम, अमनदीप, नेहा, विजय लक्ष्मी, पूजा, मनप्रीत कौर, गगनदीप, संजू ने बताया कि उन्होंने दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय के तहत बीए और बी-कॉम की परीक्षाएं दी। विश्वविद्यालय की ओर से इन कक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। उन्होंने बताया कि लेकिन परीक्षा परिणाम के दौरान भारी खामिया सामने आई है।

विद्यार्थियों का कहना है कि कुछ विद्यार्थियों को वेबसाइट पर फेल दर्शाया गया है जबकि डीएमसी के अनुसार वह पास है। इतना ही नहीं डीएमसी और नेट पर आए परिणाम परिणाम में विभिन्न विषयों के अंकों में भी अंतर है।

परीक्षा नियंत्रक से मिले विद्यार्थी

इस संबंध में फतेहाबाद जिला से आए विद्यार्थी पहले कुलपति कार्यालय पहुंचे लेकिन वीसी अपने कार्यालय में नहीं थे। इस पर उक्त विद्यार्थियों को परीक्षा नियंत्रक के पास भेजा गया। परीक्षा नियंत्रक के समक्ष विद्यार्थियों ने अपनी समस्या प्रस्तुत की।

सब ठीक, ठाक है : परीक्षा नियंत्रक

'फतेहाबाद से कुछ विद्यार्थी मंगलवार को मुझसे मिलने आए थे। लेकिन जब मैंने जाच की और देखा तो पाया कि सभी विद्यार्थियो का जो रिजल्ट इटरनेट पर है वही डीएमसी में भी है। कहीं कोई अंतर सामने नहीं आया।'

- प्रोफेसर प्रवीण अगमकर, परीक्षा नियंत्रक।

chat bot
आपका साथी