बाजारों में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

संवाद सूत्र, ऐलनाबाद : शहर के मुख्य बाजार में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने को लेकर पाल

By Edited By: Publish:Mon, 20 Oct 2014 11:41 PM (IST) Updated:Mon, 20 Oct 2014 11:41 PM (IST)
बाजारों में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

संवाद सूत्र, ऐलनाबाद : शहर के मुख्य बाजार में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने को लेकर पालिका प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व एसएचओ अनिल कुमार व पालिका के अधिकारियों ने किया।

प्रात: 10 बजे पंचमुखी चौक से शुरू हुआ यह अभियान ममेरा चौक, गाधी चौक, चौ. देवीलाल चौक, तलवाड़ा चौक से होते हुए वाल्मीकि चौक तक जारी रहा। अभियान के तहत सोमवार मुख्य बाजार में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस अभियान में पालिका के दो ट्रैक्टर-ट्रॉली, दर्जनों सफाई कर्मी, भारी पुलिस बल शामिल था। इस अभियान के आरभ होते ही दुकानों के बाहर कई फुट तक सड़क पर सामान लगाने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदारों ने तो अपना सामान उठाकर दुकानों के अंदर रख लिया जबकि कुछ दुकानदारों का सामान पालिका कर्मी ट्रॉलियों में डालकर ले गए। एसएचओ अनिल कुमार ने बताया कि इस अभियान के बारे में एक पखवाड़ा पूर्व ही दुकानदारों को विभिन्न समाचार पत्रों एवं नोटिसों के माध्यम से सूचित कर दिया गया था। आदेशों की पालना न करने वाले अनेक दुकानदारों के साइन बोर्ड आदि उठाए गए है जबकि अनेक दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा आगे भी दुकानों के सामने अतिक्रमण किया गया तो उनके विरुद्ध नगरपालिका एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी