रोड़ी में दिनभर गुल रही बिजली

संवाद सूत्र, रोड़ी : रोड़ी क्षेत्र में शनिवार को पूरा दिन बिजली गुल रही। बिजली गुल रहने से दुकानदारों

By Edited By: Publish:Mon, 20 Oct 2014 06:24 PM (IST) Updated:Mon, 20 Oct 2014 06:24 PM (IST)
रोड़ी में दिनभर गुल रही बिजली

संवाद सूत्र, रोड़ी : रोड़ी क्षेत्र में शनिवार को पूरा दिन बिजली गुल रही। बिजली गुल रहने से दुकानदारों के रोजमर्रा के कार्य ठप रहे। बताया जाता है कि लाइनों पर मरम्मत कार्य चलने के कारण बिजली कट लगाया गया है।

दुकानदारों का कहना है कि जब बिजली कट के बारे में बिजलीघर में पता किया गया तो जवाब मिला कि दीपावली को लेकर लाइनों पर मरम्मत कार्य चल रहा है और जेई द्वारा परमिट लिया गया है। दुकानदारों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि विद्युत विभाग द्वारा इस विषय में उन्हे पूर्व में कोई जानकारी नहीं दी गई। कस्बा में सुबह 9 बजे लाइट का अघोषित कट शुरू हुआ जिसके कारण आम लोगों व किसानों को दिनभर भारी परेशानी झेलनी पड़ी। विद्युत व्यवस्था सायं 5 बजे पुन: सुचारु की गई जिसके बाद लोगों ने राहत महसूस की। दूसरी ओर बिजली व्यवस्था के कारण क्षेत्र में बीएसएनएल के मोबाइल की न केवल सेवाएं ठप हुई बल्कि उन्हे रोमिंग भी लगने लगी क्योंकि बिजली ठप होने के कारण हरियाणा का नेटवर्क काम नहीं कर रहा था और मोबाइल साथ लगते पंजाब क्षेत्र की रेज लेने लगे थे। इसकी वजह से उपभोक्ताओं को आने वाले फोन का भी खर्च झेलना पड़ा। यह समस्या भी लाइट आने के बाद देर सायं हल हुई।

इस बारे बीएसएनएल के एसडीओ ओपी अरोड़ा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बिजली के लंबे कट के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई थी।

वहीं विद्युत निगम के एसडीओ डीआर वर्मा ने बताया कि दीपावली के अवसर पर रोड़ी में लाइनों में फाल्ट न पड़े इसलिए लाइनों के साथ लगते वृक्षों की छटाई व लाइनों की मरम्मत आवश्यक थी।

chat bot
आपका साथी