पिस्तौल के बल पर नई कार सहित परिवार को लूटा

By Edited By: Publish:Tue, 02 Sep 2014 10:25 PM (IST) Updated:Tue, 02 Sep 2014 10:25 PM (IST)
पिस्तौल के बल पर नई कार सहित परिवार को लूटा

संवाद सूत्र, ऐलनाबाद : मोटरसाइकिल सवार तीन लुटेरे ने पिस्तौल के बलपर एक परिवार से नई कार सहित नकदी व मोबाइल लूट कर फरार हो गए। कार में उसका मालिक व उसके परिवार के नौ सदस्य सवार थे। लूट की यह वारदात ऐलनाबाद की सीमा से सटे राजस्थान के गाव बुधवालिया के पास हुई।

कार में ऐलनाबाद के वार्ड नंबर 15 हनुमान बगीची मोहल्ला के रहने वाले सतपाल ¨सह पुत्र लूण ¨सह राजपूत व उसका परिवार सवार था। सतपाल ¨सह ने 30 अगस्त को मारुति डिजायर कार खरीदी थी, जिसके अभी टेंपरेरी नंबर ही मिले थे। गाड़ी खरीदने के बाद सतपाल ¨सह अपने परिवार के साथ ऐलनाबाद से सालासर धाम में बालाजी मंदिर पर धोक लगाने गया था। शाम को यह परिवार वापस ऐलनाबाद के लिए रवाना हुआ तो ऐलनाबाद के नजदीक ही रावतसर थाना अंतर्गत गाव बुधवालिया के पास सड़क खराब होने के कारण कार की स्पीड कम कर दी गई। इतने में एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात लुटेरों ने ओवरटेक कर कार को रुकवा लिया। इनमें से दो लुटेरों के पास पिस्तौल थी।

एक बदमाश ने सतपाल के और दूसरे ने उनके पुत्र सुभाष की कनपटी पर पिस्तौल लगा दी। तीसरे बदमाश ने सारे परिवार को नीचे उतार दिया और कार की ड्राइ¨वग सीट पर कब्जा कर लिया। इन बदमाशों ने डरा-धमकाकर परिवार से नकदी, मोबाइल फोन भी छीन लिए। तत्पश्चात जान से मार देने की धमकी देकर कार को नोहर की तरफ भगा ले गए। दो बदमाश मोटरसाइकिल पर फरार हुए जबकि तीसरा बदमाश कार लेकर उनसे आगे निकल गया। रावतसर पुलिस को इस वारदात की सूचना करीब एक घटे बाद मिली, जब सतपाल व उसके परिवार के सदस्य डरे सहमे पास की ढाणी में गए। इसके बाद रावतसर पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई तथा बदमाशों के भागने के रास्ते में ढाबों, होटलों पर पूछताछ की। रावतसर थान प्रभारी अनिल कुमार मीणा ने बताया कि सतपाल ¨सह की रिपोर्ट पर अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर अज्ञात लुटेरों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए गए है।

chat bot
आपका साथी