कलानौर में युवक का सिर कटा शव मिला, हत्या के बाद शव फेंकने की आशंका

संवाद सहयोगी कलानौर रोहतक-भिवानी रोड पर पेट्रोल पंप के नजदीक युवक का सिर कटा शव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 01:49 AM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 06:45 AM (IST)
कलानौर में युवक का सिर कटा शव मिला, हत्या के बाद शव फेंकने की आशंका
कलानौर में युवक का सिर कटा शव मिला, हत्या के बाद शव फेंकने की आशंका

संवाद सहयोगी, कलानौर : रोहतक-भिवानी रोड पर पेट्रोल पंप के नजदीक युवक का सिर कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को यहां पर लाकर फेंक दिया गया है, जो पूरी तरह से क्षत-विक्षत अवस्था में है। शव के पास से एक आधार कार्ड भी बरामद हुआ है। पुलिस मृतक की पहचान कराने में जुटी है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हाईवे पर गुलाटी होटल से थोड़ा आगे चलते ही पेट्रोल पंप के नजदीक बुधवार दोपहर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ दिखाई दिया। शव काफी बुरी हालत में था, जिसकी गर्दन काटी गई थी। शरीर का बाकी हिस्सा भी हड्डियों का ढांचा मात्र दिखाई दे रहा था। पुलिस ने आसपास के एरिया में छानबीन शुरू की। जहां पर एक आधार कार्ड भी बरामद हुआ। आधार कार्ड कलानौर कलां के राकेश पुत्र धर्मचंद के नाम पर था, जिसका मकान नंबर 774-1 था। पुलिस ने उक्त पते पर जाकर जानकारी लेनी चाही, लेकिन कलानौर में इस नंबर से कोई मकान ही नहीं है। हालांकि शव को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। पुलिस का मानना है कि कस्बे में काफी दिनों से एक युवक घूम रहा था, जो अक्सर शराब के नशे में रहता था। फिलहाल उसके बारे में कुछ पता नहीं चल रहा। यह भी आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर शव को यहां पर लाकर फेंक दिया गया है। पुलिस सभी तथ्यों पर गहनता से जांच कर रही है। आधार कार्ड के पते पर उठ रहे सवाल

शव के पास से मिले आधार कार्ड को देखकर नहीं लगता कि वह फर्जी है, लेकिन यदि उसे असली मानें तो उस पर जो पता लिखा गया है कि वह पुलिस को क्यों नहीं मिला। सवाल यह है कि युवक के पास केवल आधार कार्ड ही क्यों मिला। इसके अलावा कोई अन्य चीज भी होनी चाहिए थी। कहीं ऐसा तो नहीं है कि पुलिस को बरगलाने के लिए शव के पास यह आधार कार्ड फेंका गया हो। उधर, जहां पर शव मिला उसके पास ही पेट्रोल पंप है। जहां पर हर समय कोई न कोई रहता है। इसके बाद भी किसी को शव के बारे में पता क्यों नहीं चला। शव झाड़ियों में पड़ा मिला है, तो उससे आशंका जताई जा रही है कि शव को यहां पर लाकर फेंका गया है। वर्जन

शव काफी क्षत-विक्षत हालत में मिला है, जिसके पास आधार कार्ड पड़ा हुआ था। आधार कार्ड में दिए गए पते के आधार पर पहचान कराने की कोशिश की गई, लेकिन यह पता सही नहीं था। फिलहाल जांच की जा रही है।

- श्रीभगवान, थाना प्रभारी कलानौर

chat bot
आपका साथी