महिला ने कर रखी थी पांच शादी, छठी शादी के लिए बना रही थी दबाव, इसलिए प्रेमी ने कर दी हत्या

सेक्टर-2 स्थित निजी स्कूल में हुई महिला (मेड) की हत्या के मामले में अर्बन एस्टेट थाना पुलिस न

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 07:40 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 07:40 PM (IST)
महिला ने कर रखी थी पांच शादी, छठी शादी के लिए बना रही थी दबाव, इसलिए प्रेमी ने कर दी हत्या
महिला ने कर रखी थी पांच शादी, छठी शादी के लिए बना रही थी दबाव, इसलिए प्रेमी ने कर दी हत्या

सेक्टर-2 स्थित निजी स्कूल में हुई महिला (मेड) की हत्या के मामले में अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने देर रात आरोपित प्रेमी को अर्बन एस्टेट थाना पुलिस और सीआइए-2 की संयुक्त टीम ने बहादुरगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। सीआइए-2 में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डीएसपी सज्जन कुमार ने बताया कि रूकमणी ने पहले भी कई शादी कर रखी थी, लेकिन वह अपने पति के साथ अधिक समय तक नहीं रहती थी। आरोपित करीब एक साल से रूकमणी के संपर्क में था। जो एक सप्ताह से निजी स्कूल में उसी के साथ ही रूका हुआ था। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम मुकेश उर्फ हरकेश उर्फ कालिया बताया। जिसने स्वीकार किया कि उसका और रूकमणी का संबंध था। रूकमणी उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी। धमकी दे रही थी कि या तो उसे रुपये दिए जाए, नहीं तो पुलिस में शिकायत दर्ज करा देगी। आरोपित उससे छुटकारा पाना चाहता था। इसके लिए पिछले कई दिनों से उसकी हत्या की योजना बना रहा था, लेकिन किसी कारणवश कामयाब नहीं हुआ। शुक्रवार रात करीब 12 बजे उनके बीच इसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। जिसके बाद आरोपित ने वहां से ईंट उठाकर ताबड़तोड़ कई वार कर महिला को मौत के घाट उतार दिया। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपित ने खून से सने हाथ साफ किए और फिर वहां से चौकीदार प्रताप की साइकिल उठाकर रात में ही बहादुरगढ़ चला गया था। वह बहादुरगढ़ में लेबर का काम करता है। जो मूलरूप से मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले का रहने वाला है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित ने करीब पांच साल पहले छतरपुर जिले के भगवा थाना क्षेत्र में भी किसी की हत्या की थी। उस मामले में वह फरार चल रहा था। भगवा थाना पुलिस से भी इस बारे में जानकारी ली जा रही है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ जारी है। करीब 11 बजे गा रहे थे गाना

स्कूल में रहने वाला चौकीदार प्रताप रात के समय सेक्टर-3 में ड्यूटी पर गया था। घर में उसकी पत्नी और दो बच्चे थे। परिवार की मानें तो रात करीब 11 बजे रूकमणी और उसका प्रेमी नहाये थे और गाना भी गा रहे थे। इसके बाद चौकीदार का पूरा परिवार सो गया। सुबह प्रताप की साइकिल नहीं मिलने की वजह से ही उसकी पत्नी रूकमणी के कमरे में गई थी, तभी हत्याकांड का पता चला। उसके सिर पर ईंट से इतने वार किए गए थे कि उसकी आंखें भी बाहर निकली हुई थी। मौके पर ईंट भी बरामद की गई। घटनास्थल पर महिला के अंडरगारमेंट्स और पानी की बोतल भी वहीं पर पड़ी हुई थी। कमरे का पंखा खराब होने पर सो रहे थे क्लास रूम में

जिस समय पुलिस वहां पर पहुंची तो रूकमणी का शव क्लास रूम में जमीन पर पड़ा हुआ था। जानकारी लेने पर पता चला कि जिस कमरे में रूकमणी रहती थी वह उसी में गैस पर खाना बनाती थी। उसके कमरे में लगा पंखा खराब हो गया था। जिसके चलते वह दोनों क्लास रूम में आकर सो गए थे। इसके लिए उन्होंने वहां पर लगी बैंच भी साइड कर रखी थी। .. तो क्या बिना मान्यता के चल रहा है स्कूल

जिस स्कूल में हत्याकांड को अंजाम दिया गया है उसके मालिक सेक्टर-1 के रहने वाले रिटायर्ड एसडीओ है। स्कूल में हुए हत्याकांड के बाद उसकी मान्यता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। इस बारे में जब जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो पता चला कि यह स्कूल बिना मान्यता के चल रहा है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी डा. विजयलक्ष्मी का कहना है कि सेक्टर-2 स्थित इस स्कूल का नाम विभाग से पंजीकृत स्कूलों की सूची में नहीं है। हो सकता है कि यह स्कूल बाद में खुला हो, लेकिन अगर पुलिस इस बारे में कोई जानकारी लेगी तो यही कहा जाएगा कि इसकी मान्यता नहीं है।

chat bot
आपका साथी