ओएलएक्स पर फोन खरीदने का झांसा देकर खाते से निकाले रुपये

गोहाना रोड निवासी एक युवती के खाते से धोखाधड़ी कर रुपये निकाल लिए गए। पुलिस को दी गई शिकायत में मोनिका ने बताया कि उसके भाई मोहित ने मोबाइल बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन डाला था। 26 नवंबर को एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया कि वह मोबाइल खरीदना चाहता है। फोन करने वाले ने अपना नाम मंजीत और सेना में जोधपुर में तैनात बताया। आरोपित ने आइडी के तौर पर कैंटीन कार्ड की कापी भी भेज दी। इसके बाद मोनिका के मोबाइल पर कोड आया। कोड इस्तेमाल करते ही खाते से 5 रुपये कट गए और 10 रुपये आ भी गए। फिर खाते से 3500 रुपये कट गए। जिस पर आरोपित ने कहा कि तकनीकी खराबी की वजह से कट सकते हैं दोबारा से कोड भेज देता हूं। दोबारा कोड का इस्तेमाल करते हुए खाते से फिर 32814 रुपये कट गए। पीड़िता ने अपने रुपये वापस मांगे जिस पर आरोपित ने धमकी दी कि अपने खाते में 10 हजार रुपये डलवाओ तभी आपके रुपये वापस मिलेंगे। ठगी का पता चलने पर पीड़िता ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Dec 2020 08:08 AM (IST) Updated:Tue, 15 Dec 2020 08:08 AM (IST)
ओएलएक्स पर फोन खरीदने का झांसा देकर खाते से निकाले रुपये
ओएलएक्स पर फोन खरीदने का झांसा देकर खाते से निकाले रुपये

जागरण संवाददाता, रोहतक : गोहाना रोड निवासी एक युवती के खाते से धोखाधड़ी कर रुपये निकाल लिए गए। पुलिस को दी गई शिकायत में मोनिका ने बताया कि उसके भाई मोहित ने मोबाइल बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन डाला था। 26 नवंबर को एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया कि वह मोबाइल खरीदना चाहता है। फोन करने वाले ने अपना नाम मंजीत और सेना में जोधपुर में तैनात बताया। आरोपित ने आइडी के तौर पर कैंटीन कार्ड की कापी भी भेज दी। इसके बाद मोनिका के मोबाइल पर कोड आया। कोड इस्तेमाल करते ही खाते से 5 रुपये कट गए और 10 रुपये आ भी गए। फिर खाते से 3500 रुपये कट गए। जिस पर आरोपित ने कहा कि तकनीकी खराबी की वजह से कट सकते हैं दोबारा से कोड भेज देता हूं। दोबारा कोड का इस्तेमाल करते हुए खाते से फिर 32814 रुपये कट गए। पीड़िता ने अपने रुपये वापस मांगे, जिस पर आरोपित ने धमकी दी कि अपने खाते में 10 हजार रुपये डलवाओ तभी आपके रुपये वापस मिलेंगे। ठगी का पता चलने पर पीड़िता ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है।

धोखाधड़ी कर खाते से निकाले 50 हजार

सांपला : पुलिस को दी गई शिकायत में वार्ड-7 निवासी श्रीभगवान ने बताया कि 12 दिसंबर को उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को उसका रिश्तेदार बताया और कहा कि किसी से रुपये लेने हैं। इसके लिए अपना खाता नंबर बता दो। पीड़ित ने अपने खाते का नंबर बता दिया, जिसके बाद उसके खाते से करीब 50 हजार रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित का कहना है कि उसके साथ धोखाधड़ी कर यह रकम निकाली गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी