विश्वविद्यालय को शैक्षणिक ऊंचाइयों के नए क्षितिज पर ले जाने का प्रयास करेंगे : प्रो. राजन

जागरण संवाददाता रोहतक महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के प्रबंध अध्ययन एवं शोध संस्थान (इमसॉ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Oct 2020 07:28 AM (IST) Updated:Fri, 02 Oct 2020 07:28 AM (IST)
विश्वविद्यालय को शैक्षणिक ऊंचाइयों के नए क्षितिज पर ले जाने का प्रयास करेंगे : प्रो. राजन
विश्वविद्यालय को शैक्षणिक ऊंचाइयों के नए क्षितिज पर ले जाने का प्रयास करेंगे : प्रो. राजन

जागरण संवाददाता, रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के प्रबंध अध्ययन एवं शोध संस्थान (इमसॉर) के प्रोफेसर डा. अजय कुमार राजन ने वीरवार को विश्वविद्यालय के डीन, एकेडमिक एफेयरस के पद का कार्यभार संभाल लिया। डीन प्रो. ए.के. राजन ने इस कार्यभार के लिए कुलपति प्रो. राजबीर सिंह का आभार जताया।

प्रो. राजन ने कहा कि कुलपति के नेतृत्व में मदवि को शैक्षणिक ऊंचाईयों के नए क्षितिज की ओर ले जाने का समग्र प्रयास किया जाएगा। उच्चतर शिक्षा क्षेत्र में एमडीयू ख्याति अर्जित करे तथा विश्वविद्यालय में गुणात्मक शिक्षण प्रणाली की स्थापना हो, ये प्रयास किया जाएगा। सभी संकायों के अधिष्ठाता तथा विभागाध्यक्षों से विश्वविद्यालय की प्रगति यात्रा में सहयोग देने का आग्रह प्रो. राजन ने किया।

मदवि कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, विभिन्न संकायों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, पीआरओ पंकज नैन, कुलपति के ओएसडी महेन्द्र सिंह, कुलसचिव कार्यालय अधीक्षक अशोक सचदेवा, डीएए कार्यालय अधीक्षक खैराती लाल, अन्य विवि कर्मियों, प्राध्यापकों ने डीन प्रो. ए.के. राजन का स्वागत किया। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर प्रो. राजन का स्वागत किया तथा उनको शुभकामनाएं दी।

एमडीयू में आज ऑनलाइन प्रतियोगिता

रोहतक :

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) का गणित विभाग दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर की जयंती के उपलक्ष्य में- पोस्टर मेकिग, स्लोगन राइटिग, मास्क मेकिग विडियो तथा सेल्फी/पिक्स ऑफ ए प्लेस (बिफोर एंड ऑफ्टर क्लीनिग) आदि ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा।

विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिताओं के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के पोट्रेट, स्वच्छता तथा अहिसा आदि विषय रहेंगे। सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। डा. सविता राठी इस कार्यक्रम की कोआर्डिनेटर हैं तथा मीनाक्षी तथा डा. मोनिका कार्यक्रम आयोजन समिति की सदस्या हैं।

12 विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण की परीक्षा

रोहतक :

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के फार्मासुयटिकल साइंसेज विभाग के 12 विद्यार्थियों ने एनआईपीईआर जेईई 2020 की परीक्षा उत्तीर्ण की है। विभागाध्यक्षा प्रो. संजू नंदा ने बताया कि फार्मेसी के क्षेत्र में देश में सात प्रतिष्ठित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मासुयटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (एनआईपीईआर) हैं, जिनमें पीजी तथा पीएचडी पाठ्यक्रम संचालित हैं। उन्होंने बताया कि विभाग के बी. फार्मेसी फाइनल वर्ष के विद्यार्थियों- चितन जैन, अंकित, लतिशा, रचना, निकिता, श्वेता, सतनाम, दीपिका कुमारी, अंशुमन, वरूण, सोनिया व अंजलि ने प्रतिष्ठित एनआईपीईआर जेईई 2020 परीक्षा उत्तीर्ण की है। प्रो. संजू नंदा ने उपरोक्त सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

chat bot
आपका साथी