सेक्टर-1 के हाउसिग बोर्ड में 25 दिनों से पानी की आपूर्ति ठप, लोगों ने दी रविवार तक की चेतावनी

जागरण संवाददाता रोहतक पानी का संकट शहरी क्षेत्र के साथ ही अब सेक्टरों तक पहुंच गया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Jun 2019 08:40 PM (IST) Updated:Wed, 05 Jun 2019 06:37 AM (IST)
सेक्टर-1 के हाउसिग बोर्ड में 25 दिनों से पानी की आपूर्ति ठप, लोगों ने दी रविवार तक की चेतावनी
सेक्टर-1 के हाउसिग बोर्ड में 25 दिनों से पानी की आपूर्ति ठप, लोगों ने दी रविवार तक की चेतावनी

जागरण संवाददाता, रोहतक : पानी का संकट शहरी क्षेत्र के साथ ही अब सेक्टरों तक पहुंच गया है। सेक्टर-1 स्थित हाउसिग बोर्ड के लोगों ने पिछले करीब 20-25 दिनों से पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप होने का दावा किया है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण यानी एचएसवीपी के अधिकारियों से भी शिकायत की गई। कोई सुनवाई न होने पर मंगलवार को स्थानीय लोगों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। इसके साथ ही मौके पर पार्षद को बुलाया। पार्षद ने विभागीय अधिकारियों को फोन करके पूरी समस्या बताई। वहीं लोगों ने रविवार तक पेयजल आपूर्ति में सुधार न होने पर एचएसवीपी कार्यालय और लघु सचिवालय पर पहुंचकर धरना देने की चेतावनी दी है।

हाउसिग बोर्ड में शाम को स्थानीय लोगों ने मौके पर वार्ड-11 के पार्षद कदम सिंह अहलावत को बुलाया। पार्षद कदम सिंह ने मौके पर पहुंचकर एचएसवीपी के एसडीओ सतीश शर्मा को फोन करके समस्या से अवगत कराया। यह भी दावा किया कि पहले भी स्थानीय लोग शिकायत कर चुके हैं। पार्षद ने भी उच्चाधिकारियों से इस प्रकरण में शिकायत की थी। फिर भी सुनवाई न होने पर लोगों का गुस्सा सामने आया। पार्षद ने विभागीय अधिकारियों को चेतावनी की रविवार तक पानी की आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ सोमवार को सेक्टर-3 स्थित एचएसवीपी के कार्यालय और लघु सचिवालय में धरना शुरू कर देंगे। इस दौरान राज सिंह, रणजीत फोगाट, राजेंद्र नेहरा, दलबीर सिंह, जसबंत सिंह, संतोष देवी, नीलम, सुमित्रा, कमला, धर्मप्रकाश शर्मा, शांति शर्मा, आरके गुलाटी आदि मौजूद रहे। टैंकर मंगाने को मजबूर हुए लोग

पार्षद कदम सिंह ने बताया है कि हाउसिग बोर्ड में लोग टैंकर से पानी मंगाने को मजबूर हो गए हैं। विभागीय अधिकारियों से शिकायत करते हैं तो बहाना बना देते हैं कि नहरी पानी कम आ रहा है। पिछले कई दिनों से लगातार शिकायत करने का दावा करते हुए लोगों की जेब पर भी पानी की किल्लत को लेकर परेशानी हो रही है। इनका कहना है कि लोगों ने लगातार चंदा इकट्ठा करके टैंकर मंगा रहे हैं। रविवार तक सेक्टर-1 के हाउसिग बोर्ड में पानी की आपूर्ति नहीं हुई तो सोमवार को सेक्टर-3 स्थित एचएसवीपी के कार्यालय और लघु सचिवालय पर धरना शुरू कर देंगे। विभागीय अधिकारियों को लगातार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी।

कदम सिंह अहलावत, पार्षद, वार्ड-11

--

सेक्टर-1 के हाउसिग बोर्ड का मामला सामने आ चुका है। हमने यही फैसला लिया है कि बुधवार से हाउसिग बोर्ड में सुबह तीन बजे से चार बजे तक अतिरिक्त पानी की आपूर्ति करेंगे। जिससे पानी की किल्लत न हो।

सतीश शर्मा, एसडीओ, एचएसवीपी

chat bot
आपका साथी