इमसॉर में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला आज से

जागरण संवाददाता रोहतक महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) का इंस्टीट्यूट ऑफ मैनजमेंट स्ट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 08:45 AM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 08:45 AM (IST)
इमसॉर में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला आज से
इमसॉर में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला आज से

जागरण संवाददाता, रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) का इंस्टीट्यूट ऑफ मैनजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च (इमसॉर) 29-30 अप्रैल को मेटा एनालिसिस विषय पर दो दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन करेगा। इमसॉर के निदेशक तथा इस कार्यशाला के डायरेक्टर प्रो. राजकुमार ने बताया कि दो दिवसीय इस राष्ट्रीय कार्यशाला में चार तकनीकी सत्रों का आयोजन किया जाएगा। यह ऑनलाइन कार्यशाला 29 अप्रैल को प्रात: दस बजे से एमडीयू के वेबक्स प्लेटफार्म पर प्रारंभ होगी। डा. कुलदीप चौधरी इस कार्यशाला के समन्वयक तथा डा. आरती इस कार्यशाला की आयोजन सचिव हैं।

शिक्षकों ने किया विद्यार्थियों से संवाद

जागरण संवाददाता, रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के लोक प्रशासन विभाग द्वारा आज ऑनलाइन मेंटर-मेंटी बैठक का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. सेवा सिंह दहिया ने बताया कि इस बैठक में विभाग के शिक्षकों ने विद्यार्थियों से संवाद किया और कोरोना महामारी से बचने के लिए सभी जरूरी एतिहात बरतने का आह्वान किया। शिक्षकों ने विद्यार्थियों से कहा कि वे बिना जरूरी कार्य के घर से बाहर न निकलें और किसी कारणवश बाहर जाना पड़े तो मास्क, दो गज दूरी का विशेष ध्यान रखें एवं हाथों को बार-बारे हाथों से धोएं, सैनिटाइज करें। बैठक में शिक्षकों ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए अपनी पढ़ाई को सुचारू रूप से जारी रखने की बात कही और किसी भी समस्या की सूरत में अपने मेंटर शिक्षक से बात करने के लिए कहा। साथ ही इस्यूनिटी बूस्टर के लिए प्रयोग की जाने वाली चीजों के बारे में भी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को जागरूक किया। विद्यार्थियों ने भी बैठक में अपने विचार एवं अनुभव सांझा किए। इस ऑनलाइन बैठक में प्रो. सेवा सिंह दहिया, डा. राजेश कुण्डू, डा. जगबीर नरवाल, डा. समुन्द्र सिंह, डा. सुमनलता, डा. राकेश कुमार समेत विद्यार्थीगण शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी