ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत, एक की शिनाख्त नहीं

जागरण संवाददाता रोहतक शहरी क्षेत्र में दो स्थानों पर ट्रेन की चपेट में आने से दो युवका

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 May 2019 06:44 PM (IST) Updated:Thu, 30 May 2019 06:44 PM (IST)
ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत, एक की शिनाख्त नहीं
ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत, एक की शिनाख्त नहीं

जागरण संवाददाता, रोहतक : शहरी क्षेत्र में दो स्थानों पर ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। शिकायत के आधार पर जीआरपी ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जीआरपी ने एक युवक की शिनाख्त तो करा ली है, लेकिन दूसरे युवक की शिनाख्त न होने पर शव को पीजीआइ के डेड हाउस में रखवा दिया है।

जीआरपी एसआइ कर्मबीर ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह सूचना मिली थी कि चारा मंडी के पास ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई है। मौके पर पहुंचकर जांच की तो पाया कि मूलरूप से बिहार के भागलपुर निवासी 19 वर्षीय राजू पुत्र कैलाश मजदूरी के लिए जा रहा था। इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक युवक पिछले कई महीने से चारा मंडी क्षेत्र में रह रहा था। जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंपकर जांच शुरू कर दी है। एक अन्य मामले में जीआरपी एसआइ नरेंद्र कुमार ने बताया कि बजरंग भवन फाटक के पास युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर जांच करते हुए मृतक की शिनाख्त की कोशिश की गई, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। जिसके चलते शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मृतक की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी