सुसाइड बेल्‍ट लेकर हरियाणा में घुसे तीन आतंकी, दिल्ली जाने की फिराक में

हरियाणा पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। तीन आतंकी सुसाइड बेल्ट व अन्य हथियार लेकर हरियाणा के रास्ते राजधानी दिल्‍ली में घुसने की फिराक में हैं।

By Test1 Test1Edited By: Publish:Wed, 29 Jun 2016 07:18 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jun 2016 05:29 PM (IST)
सुसाइड बेल्‍ट लेकर हरियाणा में घुसे तीन आतंकी, दिल्ली जाने की फिराक में

जेएनएन, रोहतक। हरियाणा पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। तीन आत्मघाती आतंकियों के सुसाइड बेल्ट व हथियार लेकर हरियाणा में घुसने की खबर है। आशंका जताई जा रही है कि वे हरियाणा के रास्ते राजधानी दिल्ली में घुसने की फिराक में हैं। ये ग्रे कलर की जम्मू कश्मीर नंबर की स्विफ्ट डिजायर में सवार हैं। सीआइए की इस सूचना ने पुलिस व खुफिया विभाग की नींद उड़ा दी है। सूत्रों का कहना है कि वे रोहतक या आसपास के इलाके से दिल्ली में घुसने की कोशिश में हैं।

दरअसल, 25 जून को आधुनिक हथियारों से लैस पाकिस्तान के तीन आतंकवादियों के पंजाब में घुसने की सूचना मिली थी। इसके बाद पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया था। दिल्ली के नजदीक होने के कारण रोहतक में खुफिया विभाग और पुलिस खासी सतर्कता बरत रही है।

पढ़ें : पंजाब में घुसे आतंकी, हरियाणा और चंडीगढ़ में हाई अलर्ट

हरियाणा के रास्ते दिल्ली में घुस सकते हैं आतंंकी

सीआइए ने अंदेशा जताया है कि तीनों आतंकी हरियाणा के रास्ते राजधानी का रुख कर सकते हैं। तीनों आतंकवादी आत्मघाती दस्ते के सदस्य हैं और इनके पास सुसाइड बेल्ट भी है। ये आतंकी पकड़े जाने से पूर्व ही जान दे सकते हैं।

सीआइडी आइजी ने भेजे पत्र

सीआइए के सूचना देने के बाद तीन दिन बीत चुके हैं। ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि वह हरियाणा में प्रवेश भी कर चुके होंं।

पढ़ें : कुरान शरीफ बेअदबी मामलेे में विहिप नेता गिरफ्तार, उपाध्यक्ष बोले- बेकसूर है

आतंकी रोहतक, सोनीपत, फरीदाबाद, बहादुरगढ़ के रास्ते दिल्ली में घुसने की योजना बना सकते हैं। इसके चलते सीआइडी हरियाणा के आइजी अभिषेक गर्ग ने रेलवे, पुलिस व खुफिया विभाग के अधिकारियों को पत्र भेजकर अलर्ट कर दिया है।

17 साल पहले हुए थे सीरियल ब्लास्ट

बता दें कि रोहतक शहर के किला रोड और सब्जी मंडी में वर्ष 1999 में सीरियल ब्लास्ट हुए थे। इसमें बड़ी संख्या में लोग जख्मी हुए थे। यह केस अभी भी न्यायालय में विचाराधीन है। इस केस में कथित आंतकी अब्दुल करीम टुंडा पर केस चल रहा है और वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। केस में गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

अपराध से संबंधित हरियाणा की और ख़बरेंं पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी