छह माह में 1.5 करोड़ रुपये पर चोरों ने कर दिया हाथ साफ

जागरण संवाददाता रोहतक छह माह में जिले में करीब 1.5 करोड़ रुपये पर चोरों ने अपना हा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Mar 2019 07:55 PM (IST) Updated:Tue, 12 Mar 2019 07:55 PM (IST)
छह माह में 1.5 करोड़ रुपये पर चोरों ने कर दिया हाथ साफ
छह माह में 1.5 करोड़ रुपये पर चोरों ने कर दिया हाथ साफ

जागरण संवाददाता, रोहतक : छह माह में जिले में करीब 1.5 करोड़ रुपये पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया। इसके बाद भी बैंक अफसरों ने धनराशि को सुरक्षित रखने के लिए अभी तक ठोस कदम नहीं उठाए हैं। जिसके चलते आए दिन एटीएम से लाखों रुपये की चोरी हो रही हैं। दादरी में एकसाथ तीन एटीएम तोड़ने की घटना होने के बाद अब जिला पुलिस उक्त घटना को अंजाम देने वाले आरोपितों का जिले की घटनाओं से भी कनेक्शन ढूंढने में लगी है।

पिछले छह माह में जिले में एटीएम चोरी की छह बड़ी वारदातें हो चुकी हैं। इन वारदातों में चोर 1.17 करोड़ से अधिक की धनराशि चोरी हो चुकी है। चार दिन पूर्व सांपला में एटीएम तोड़कर 13 लाख कैश लेकर चोर फरार हो गए थे। अब मंगलवार को दादरी में एकसाथ तीन एटीएम तोड़ने की घटना के बाद जिला पुलिस में भी हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस जांच कर रही है कि जिले में एटीएम चोरी करने वाले गिरोह ने ही तो दादरी में एटीएम उखाड़ने की घटना को अंजाम तो नहीं दिया है। दादरी में हुई घटना के बाद भी आइजी ने सख्त रुख अपनाते हुए सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट करते हुए विशेष सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं। जिले में हुई एटीएम चोरी की कई घटनाओं के आरोपितों का पुलिस अभी तक सुराग नहीं लगा सकी है। छह माह में हुई एटीएम चोरी की घटनाएं

पांच अगस्त 2018 को लाखनमाजरा में एसबीआइ के एटीएम से 14 लाख की चोरी।

नौ अगस्त 2018 को सांपला में एक्सिस बैंक से 13 लाख की चोरी

आठ दिसंबर 2018 को सेक्टर एक स्थित एसबीआइ के एटीएम से 40 लाख चोरी

29 दिसंबर 2018 को सांपला में पीएनबी एटीएम से 37 लाख की चोरी

19 जनवरी 2019 को मदीना बस स्टैंड के पास स्थित 9.31 लाख से भरे एटीएम को तोड़ने का प्रयास

17 फरवरी 2019 सांपला रोड पर ओबीसी बैंक एटीएम को तोड़ने का प्रयास

26 फरवरी को सेक्टर दो-तीन स्थित 7.95 लाख से भरे एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास

10 मार्च को सांपला में एसबीआइ का एटीएम तोड़कर 13 लाख चोरी

chat bot
आपका साथी