शौर्य व पराक्रम का प्रतीक है महाराणा प्रताप की जीवन गाथा : डा. अरविंद

जागरण संवाददाता रोहतक सांसद अरविंद शर्मा ने कहा है कि राजा महाराणा प्रताप की जीवन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Jun 2019 07:25 PM (IST) Updated:Fri, 07 Jun 2019 06:49 AM (IST)
शौर्य व पराक्रम का प्रतीक है महाराणा प्रताप की जीवन गाथा : डा. अरविंद
शौर्य व पराक्रम का प्रतीक है महाराणा प्रताप की जीवन गाथा : डा. अरविंद

जागरण संवाददाता, रोहतक :

सांसद अरविंद शर्मा ने कहा है कि राजा महाराणा प्रताप की जीवन गाथा साहस, शौर्य, स्वाभिमान और पराक्रम का प्रतीक है। शर्मा बृहस्पतिवार को महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर जींद रोड स्थित राजपूत धर्मशाला में आयोजित हवन यज्ञ कार्यक्रम में भाग लेने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

डा. अरविद शर्मा ने कहा कि महाराणा प्रताप के साहस व शौर्य से हम सबकों को राष्ट्र भक्ति की प्रेरणा मिलती है। देश के महान सपूत और वीर यौद्धा को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने कभी भी धन-दौलत की परवाह नहीं की और सदैव ही मान-सम्मान को प्राथमिकता दी। उन्होंने राजपूत समाज की सराहना करते हुए कहा कि यह एक ऐसा समाज है जिसनें हमेशा समाज के अन्य वर्गो को सुरक्षा प्रदान की है और सभी वर्गों को अपने साथ लेकर चलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में राजपूत समाज ने भाजपा का साथ देकर पूरे देश में कमल खिलाने का काम किया है।

कार्यक्रम में सांसद अरविन्द शर्मा ने एवरेस्ट फतेह करने वाली विकास राणा को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर चेयरमैन राम अवतार वाल्मीकि, मास्टर सुरजीत सिंह तंवर, बृजेश तंवर, भाजपा जिला महामंत्री धर्मवीर शर्मा, पार्षद जयभगवान सैनी, पदम ढुल, मदन कुमार सिंह, राजेन्द्र रावत, नरेश इंदौरा, डा. विजय पुंडीर, अनिल रावल, जगजीत परमार, सुरेश सैनी, जगजीत परमार, कर्नल नरेंद्र तंवर, रमेश परमार, रामफल चौहान, अमन भारद्वाज, अमित भारद्वाज, मोनू अत्री, चन्द्रपाल अत्री, रमेश चौहान, ओमपाल परमार, डा. प्रताप राहलौत, डा. जसबीर परमार व नरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी