एसेप्टेंस एंड कमिटमेंट थेरेपी के बारे में दी जानकारी

जागरण संवाददाता रोहतक महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का मनोविज्ञान विभाग में शनिवार को विस्तार व्य

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Apr 2019 06:35 PM (IST) Updated:Sat, 06 Apr 2019 06:35 PM (IST)
एसेप्टेंस एंड कमिटमेंट थेरेपी के बारे में दी जानकारी
एसेप्टेंस एंड कमिटमेंट थेरेपी के बारे में दी जानकारी

जागरण संवाददाता, रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का मनोविज्ञान विभाग में शनिवार को विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिल्ली विश्वविद्यालय की मनोविज्ञान विभाग की सहायक प्रोफेसर एवं एमडीयू के मनोविज्ञान विभाग की एलुमनी डा. पल्लवी राज बतौर मुख्य वक्ता- एप्लीकेशन्ज ऑफ एसेप्टेंस एंड कमिटमेंट थेरेपी इन ट्रीटमेंट ऑफ अब्सेसिव कंप्लसीव एंड जेनेरलाइज्ड ऐंगजाइइटी डिसऑडर्स विषय पर विशेष व्याख्यान दिया। डा. पल्लवी राज ने एसेप्टेंस एंड कमिटमेंट थेरेपी पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि न्यूरो डिसऑर्डर में यह थेरेपी बहुत कारगर है। इससे पूर्व मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. नवरत्न शर्मा ने स्वागत भाषण देते हुए व्याख्यान कार्यक्रम की रूपरेखा बारे जानकारी दी। विद्यार्थी चांद ने कार्यक्रम में मंच संचालन किया तथा आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विभाग के प्राध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी