डीएसपी के ड्राइवर ने चार बजे के बाद नहीं की थी मोबाइल पर बातचीत, डिटेल में हुआ खुलासा

जागरण संवाददाता, रोहतक : पीटीसी सुनारिया में पिछले सप्ताह हुई डीएसपी के ड्राइवर की मौत

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 12:00 AM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 12:00 AM (IST)
डीएसपी के ड्राइवर ने चार बजे के बाद नहीं की थी मोबाइल पर बातचीत, डिटेल में हुआ खुलासा
डीएसपी के ड्राइवर ने चार बजे के बाद नहीं की थी मोबाइल पर बातचीत, डिटेल में हुआ खुलासा

जागरण संवाददाता, रोहतक : पीटीसी सुनारिया में पिछले सप्ताह हुई डीएसपी के ड्राइवर की मौत का मामला उलझकर रह गया। कॉल डिटेल के बाद इस मामले में नया खुलासा हुआ है। मृतक के परिजनों ने बताया था कि ड्राइवर ने आत्महत्या से पहले किसी से फोन पर बात की थी, जिसके बाद यह कदम उठाया। कॉल डिटेल में शाम चार बजे के बाद किसी से फोन पर कोई बातचीत ही नहीं हुई।

भिवानी के लोहारू का रहने वाला सिपाही सुनील यादव पीटीसी सुनारिया में परिवार के साथ क्वार्टर में रहता था, जो डीएसपी रोहतास ¨सह का चालक था। पिछले सप्ताह सोमवार देर रात सिपाही ने कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए पीजीआइ में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। प्राथमिक जांच में परिजनों ने बताया कि सुनील ने आत्महत्या से पहले किसी से फोन पर बातचीत की थी। जो बेहद गुस्से में था और कहासुनी भी हो रही थी। फोन कटने के कुछ देर बाद सुनील ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। ऐसे में आत्महत्या की वजह जानने के लिए पुलिस ने सुनील के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई। कॉल डिटेल में जो खुलासा हुआ है उससे पुलिस भी हैरान रह गई। दरअसल, डिटेल में सामने आया है कि शाम चार बजे के बाद सुनील के मोबाइल से कोई कॉल ही नहीं हुई। कॉल डिटेल आने के बाद अब आत्महत्या का कारण भी राज बनकर रह गई। हालांकि पुलिस का मानना है कि कभी सुनील ने वाट्सएप या सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों से तो कॉल नहीं की। फिलहाल पुलिस भी इसकी जानकारी जुटा रही है।

---------

आत्महत्या के बाद सुनील के परिजनों ने बताया था कि उसने किसी से फोन पर बात की थी, लेकिन कॉल डिटेल में चार बजे के बाद कोई कॉल ही नहीं की गई। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

- राजेंद्र ¨सह, थाना प्रभारी शिवाजी का्रलोनी।

chat bot
आपका साथी