कालेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम को रुकवाया, हंगामा

संवाद सहयोगी, सांपला : बेरी रोड स्थित सर छोटूराम राजकीय महिला कालेज में शनिवार को सांस्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 08:37 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 08:37 PM (IST)
कालेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम को रुकवाया, हंगामा
कालेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम को रुकवाया, हंगामा

संवाद सहयोगी, सांपला : बेरी रोड स्थित सर छोटूराम राजकीय महिला कालेज में शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के दौरान हंगामा हो गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने कार्यक्रम का विरोध करना शुरू किया। जिसके चलते कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा।

बेरी रोड स्थित छोटूराम महिला कालेज में शनिवार को उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा नवरंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। शेड्यूल के तहत विद्यालय में 13 और 14 फरवरी को कार्यक्रम होने थे, लेकिन बारिश के चलते कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा था। जिसके बाद शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। इस दौरान जब छात्राएं हरियाणवीं गीतों पर डांस कर रही थी तो कुछ सामाजिक संगठन के लोगों ने मौके पर पहुंचकर कार्यक्रम का विरोध किया। बीपीएचओ के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार रंगीला ने कहा कि एक ओर तो पूरा देश आतंकी हमले के चलते सदमे में है और दूसरी ओर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जो कि पूरी तरह से गलत है। मौके पर माहौल बिगड़ता देखकर कालेज प्रबंधन ने कार्यक्रम को बीच में ही बंद करा दिया। कालेज प्रबंधक ड्यूटी इंचार्ज आशा मलिक ने बताया कि शहीदों की शहादत का उन्हें भी दु:ख है। देशभक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा था।

chat bot
आपका साथी