जीवन में बोलने की कला आत्मविश्वास को बढ़ाती है : डा. शालिनी

जागरण संवाददाता, रोहतक : वैश्य महाविद्यालय में यूथ रेड-क्रॉस सोसाइटी की तरफ से चलाए गए सात

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 05:47 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 05:47 PM (IST)
जीवन में बोलने की कला आत्मविश्वास को बढ़ाती है :  डा. शालिनी
जीवन में बोलने की कला आत्मविश्वास को बढ़ाती है : डा. शालिनी

जागरण संवाददाता, रोहतक : वैश्य महाविद्यालय में यूथ रेड-क्रॉस सोसाइटी की तरफ से चलाए गए सात दिवसीय शिविर का बृहस्पतिवार को छठा दिन रहा। इस मौके पर मुख्यातिथि रोड सेफ्टी आर्गेनाइजेशन के वाइस प्रेसिडेंट सुभाष गुप्ता और ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राजेश कुमार ने वालंटियर्स को यातायात के नियमों के विषय में बताया। उन्होंने बताया कि यदि कोई ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है, तो अपने साथ-साथ वह अन्य लोगों की भी जान खतरे में डालता है। प्राचार्य प्रो. आरए भारद्वाज ने विद्यार्थियों को बताया कि वाहन चलाते हुए मोबाइल का प्रयोग नहीं करना चाहिए, जीवन बहुत अनमोल है। इस अवसर पर यूथ रेड-क्रॉस की काउंसलर डा. शालिनी अग्रवाल ने वालंटियर्स को बताया कि जीवन में बोलने की कला आत्मविश्वास एवं विश्वशनीयता को बढ़ाती है एवं भविष्य निर्माण में बहुत उपयोगी साबित होती है। विद्यार्थियों को अपने पूर्ण विकास के लिए बोलने की कला की बारीकियां जरूर सीखनी चाहिए।। डा. जयार्थ ने विद्यार्थियों को जख्म होने पर और चोट लगने पर मरहम पट्टी करनी सिखाई। इस दौरान उप-प्राचार्य डा. वीके मित्तल, डा. सुरेंद्र शर्मा, डा. एनसी गर्ग, डा. दिनेश रानी बंसल, डा. ¨पक प्रभा, गीता गुप्ता, डा. राजल गुप्ता, उन्मेष मिश्र मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी