आरोपितों ने सामूहिक रूप से माफी मांगने से किया इंकार, छात्राओं ने दर्ज कराया बयान

जागरण संवाददाता, रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की लॉ विभाग की छात्राओं के साथ हुई छे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 May 2018 08:23 AM (IST) Updated:Sat, 26 May 2018 08:23 AM (IST)
आरोपितों ने सामूहिक रूप से माफी मांगने से किया इंकार, छात्राओं ने दर्ज कराया बयान
आरोपितों ने सामूहिक रूप से माफी मांगने से किया इंकार, छात्राओं ने दर्ज कराया बयान

जागरण संवाददाता, रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की लॉ विभाग की छात्राओं के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले में छात्राओं ने अपने बयान दर्ज करा दिए हैं। इस मामले में शुक्रवार की दोपहर तक ऐसी स्थिति बन रही थी कि आरोपित माफी मांगेंगे और केस का निपटारा हो जाएगा लेकिन आरोपितों ने सामूहिक रूप से माफी मांगने से इन्कार कर दिया। जिसके बाद से छात्राओं ने कानूनी कार्रवाई को आगे बढ़ाया। इसके साथ ही, देर शाम को विभिन्न छात्र संगठनों के साथ बैठक करते हुए छात्रों और छात्राओं ने इस मामले में कार्रवाई के लिए राज्यपाल को ज्ञापन देने का फैसला लिया है।

देर शाम मदवि में विभिन्न छात्र संगठनों की संयुक्त बैठक बुलाई गई। इसमें विश्वविद्यालय में छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटने वाली अप्रिय घटनाओं पर चर्चा की गई। सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर को छात्राएं अपने बयान दर्ज कराने के लिए महिला थाना गई थी। तभी आरोपितों की ओर से मैसेज मिला कि वह माफी मांगने के लिए तैयार हैं। जिसके बाद से इस मामले में समझौते की स्थिति बन रही थी। छात्राओं की मांग थी कि आरोपित सामूहिक रूप से माफी मांगेंगे और विश्वास दिलाएंगे कि वह भविष्य में ऐसी घटना को नहीं दोहराएंगे। लेकिन बताया जा रहा है कि आरोपितों ने सामूहिक रूप से माफी मांगने से इंकार कर दिया। जिसके बाद छात्राएं दोबारा से पुलिस के पास पहुंची और अपने बयान दर्ज कराए। अब इस मामले में कानूनी लड़ाई शुरू हो चुकी है। वहीं, विभिन्न छात्र संगठनों की बैठक में तय किया गया कि 28 मई 2018 को राज्यपाल विश्वविद्यालय परिसर में आएंगे। इस दौरान छात्र संगठनों के प्रतिनिधि मंडल उन्हें ज्ञापन सौपेंगे। इस में विश्वविद्यालय में सुरक्षा की लचर व्यवस्था को उनके सामने रखेंगे। बैठक के दौरान छात्र एकता मंच से प्रधान जस¨मदर, दिशा छात्र संगठन से अर¨वद, सुरेंद्र और प्रवीण समेत अन्य छात्र व छात्राएं मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी