शिक्षक दिवस के साथ फ्रेशर पार्टी को किया इंजॉय

जागरण संवाददाता, रोहतक : हर दिन हर किसी के लिए खास होता है। हमारे जीवन में शिक्षक क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Sep 2018 06:20 PM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2018 06:20 PM (IST)
शिक्षक दिवस के साथ फ्रेशर पार्टी को किया इंजॉय
शिक्षक दिवस के साथ फ्रेशर पार्टी को किया इंजॉय

जागरण संवाददाता, रोहतक : हर दिन हर किसी के लिए खास होता है। हमारे जीवन में शिक्षक का अहम स्थान होता है। प्रथम गुरु हमारी मां होती है और उनके बाद दूसरा स्थान शिक्षक का होता है। जो हमें हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। हर साल हम नए नए सहपाठियों से मिलते हैं। संस्थान हर जूनियर स्टूडेंट्स आते हैं, तो सीनियर्स अपनी छाप छोड़कर जाते हैं। यह सब चर्चा छोटूराम विधि संस्थान में हुई। मौका था शिक्षक दिवस व फ्रेशर पार्टी का। बुधवार को सीनियर्स छात्राओं ने शिक्षक दिवस मनाकर अपने जूनियर्स का स्वागत किया। समारोह में मुख्यअतिथि एमडीयू के आउटरीच प्रोग्राम के निदेशक प्रो. महताब ¨सह ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। उन्होंने विद्यार्थी के जीवन में उतार चढ़ाव को एक अवसर बताया और कहा कि ये मौके एक चैलेंज होते हैं। इन्हें अवसर मानकर उद्देश्य की ओर अग्रसर रहना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यूनिवर्सिटी आउटरीच की गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। संस्थान के निदेशक प्रो. सीपी श्योराण ने कहा कि शिक्षक ही समाज उत्थान का मुख्य आधार है। जो एक लौ की तरह जलते हुए विद्यार्थी के जीवन में उजियारा भरते हैं। --छात्राओं ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम फ्रेशर पार्टी और शिक्षक दिवस के मौके पर छात्राओं ने शिक्षक समक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सीनियर्स ने जूनियर्स के स्वागत में गीत, कविता, डांस प्रस्तुत किए, तो वहीं जूनियर्स ने अपने शिक्षकों के लिए कविता, संदेश, प्रेम और नाटक के माध्यम से शिक्षक की अहमियत को बताया। ये रहे विजेता

मिस्टर फ्रेशर - विशाल

मिस फ्रेशर - दर्शिका

मिस चार्मिंग - श्वेता

मिस्टर चार्मिंग - मोहित

मिस पर्सनेलिटी - हिमानी

पार्टी का सेंटर ऑफ अटरेक्शन - आरुषि

बेस्ट परफोरमेंस - अंजु ये रहे मौजूद

इस मौके पर डा. आनंद देशवाल, डा. कविता राठी, डा. प्रीति मलिक, डा. अंजु हुड्डा, डा. स्वीटी फौगाट, डा. रेणू, डा. ¨रकू, डा. ज्योति, रितिका, अमिता, शालिनी, राजेश मलिक, यश¨वद्र, कुलदीप, संजीव, कपिल, सीमा, ज्योति नांदल, सीमा, प्रोमिला, रमेश, राजेश मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी