परीक्षा के दौरान जरूरतमंद विद्यार्थियों को मिले हॉस्टल : सन्नी नारा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के कुलपति प्रोफेसर राजबीर सिंह को विद्यार्थी मुद्दों पर ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Sep 2020 07:36 AM (IST) Updated:Sun, 13 Sep 2020 07:36 AM (IST)
परीक्षा के दौरान जरूरतमंद विद्यार्थियों को मिले हॉस्टल : सन्नी नारा
परीक्षा के दौरान जरूरतमंद विद्यार्थियों को मिले हॉस्टल : सन्नी नारा

जागरण संवाददाता, रोहतक : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के कुलपति प्रोफेसर राजबीर सिंह को विद्यार्थी मुद्दों पर ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी के एमडीयू इकाई अध्यक्ष सन्नी नारा ने बताया कि कोरोना के दौर में विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए यात्रा करके आएंगे। ऐसे में हॉस्टल की सुविधा उन्हें देनी चाहिए। कई गांवों व शहरों से अभी भी यातायात सुचारू नहीं हुआ है। ऐसे में आने-जाने में विद्यार्थियों को परेशानी होगी। परीक्षा न देने में यह एक बड़ी वजह हो सकती है। अध्यक्ष ने बताया कि कुलपति ने हॉस्टल के मुद्दे पर आश्वासन दिया है। इस मौके पर संत यादव व आकाश पंघाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी