विद्यार्थियों ने ली स्वच्छता अभियान में सार्थक भूमिका निभाने की शपथ

जागरण संवाददाता, रोहतक : आंबेडकर चौक स्थित मॉडल स्कूल में सोमवार को सूचना एवं प्रसारण्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Oct 2018 06:22 PM (IST) Updated:Mon, 29 Oct 2018 06:22 PM (IST)
विद्यार्थियों ने ली स्वच्छता अभियान में सार्थक भूमिका निभाने की शपथ
विद्यार्थियों ने ली स्वच्छता अभियान में सार्थक भूमिका निभाने की शपथ

जागरण संवाददाता, रोहतक :

आंबेडकर चौक स्थित मॉडल स्कूल में सोमवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के नारनौल ब्यूरो की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के तहत कार्यक्रम किया गया। इस विशेष कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्व और पॉलीथिन व प्लास्टिक के पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मंडी के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी राजेश अरोड़ा और राजबीर ¨सह ने बच्चों को संबोधित किया। इस दौरान गीतों और नाटिकाओं से भी सार्थक संदेश देने का प्रयास किया गया। स्कूल प्राचार्या डा. अरूणा तनेजा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे स्वयं और उनके परिवार वाले पॉलीथिन व प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम करें। इस कार्यक्रम में 250 बच्चों ने भाग लिया और स्वच्छ भारत अभियान में सार्थक भूमिका निभाने की शपथ ली। इस अवसर पर स्कूल में आयोजित पोस्टर मे¨कग प्रतियोगिता में भी 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें सातवीं कक्षा के गर्वित ¨सहल ने प्रथम, नौवीं कक्षा की तनिषा ने दूसरा, बारहवीं कक्षा की मानसी ने तीसरा व आठवीं कक्षा की सुहानी ने सांत्वना पुरस्कार जीता। ब्यूरो के अधिकारियों ने प्राचार्या को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी