छात्र संगठनों ने फूंका हरियाणा सरकार का पुतला, 13 जुलाई को करेंगे मंत्री मनीष ग्रोवर के आवास का घेराव

जागरण संवाददाता रोहतक हरियाणा के सरकारी और एडिड कालेजों में बढ़ाई गई फीस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Jul 2019 05:38 PM (IST) Updated:Mon, 08 Jul 2019 05:38 PM (IST)
छात्र संगठनों ने फूंका हरियाणा सरकार का पुतला, 13 जुलाई को करेंगे मंत्री मनीष ग्रोवर के आवास का घेराव
छात्र संगठनों ने फूंका हरियाणा सरकार का पुतला, 13 जुलाई को करेंगे मंत्री मनीष ग्रोवर के आवास का घेराव

जागरण संवाददाता, रोहतक :

हरियाणा के सरकारी और एडिड कालेजों में बढ़ाई गई फीस के खिलाफ सोमवार को विभिन्न छात्र संघ के सदस्यों ने एमडीयू के गेट नंबर एक पर हरियाणा सरकार का पुतला फूंका। इसके साथ ही एसएफआइ, एएमवीए, आइएनसओ, एसएसओ, डीआइएसएचए, सीइएम, एनएसयूआइ संगठनों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान एसएफआइ के राज्य सचिव सुरेंद्र ने बताया कि सरकार के द्वारा कालेजों में फीस को दोगुना कर दिया है। जिसके कारण अनेक विद्यार्थी अपनी पढ़ाई जारी रखने में सक्षम नहीं हैं। बढ़ी हुई फीस से सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब वर्ग के विद्यार्थी हो रहे हैं। सरकार लगातार शिक्षा के बजट को लगातार घटा रही है। जिसके कारण इस तरह की समस्या उत्पन्न हो रही है। जिसके चलते हरियाणा में शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर आइएसओ के प्रदेश अध्यक्ष रामबीर बड़ाला ने बताया कि कालेजों में बढ़ाई गई फीस भाजपा सरकार का यह कदम बहुत ही निदनीय है। जोकि गरीब विरोधी भी है। इसके खिलाफ सभी छात्र संगठन मिलकर के पूरे हरियाणा में आंदोलन चलाएंगे और यह आंदोलन तब तक चलेगा जब तक बढ़ी हुई फीस को वापिस नहीं ले लिया जाता। उन्होंने बताया कि 11 जुलाई को सभी छात्र संघ मिलकर मंत्री मनीष ग्रोवर के आवास का घेराव करेंगे। डा. आंबेडकर मिशनरीज विद्यार्थी एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम डुमोलिया ने बताया कि 15 जुलाई को एमडीयू में मुख्यमंत्री आएंगे। जिसका सभी छात्र संघ मिलक आने का विरोध करेंगे। सरकार के शिक्षा पर बजट घटाने के कारण विद्यार्थियों को छात्रवृति नहीं पा रही है। ऊपर से सरकार फीस बढ़ाकर ज्यादा संकट पैदा कर रही है। इस दौरान प्रदीप शर्मा, दिशा, जसविदर, रामबीर, अर्जुन, प्रदीप, अरविद, प्रदीप, सुमित, मंजीत, अमित, ऋतु, मोहित, गुरदीप आजाद मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी