दैनिक जागरण के कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मिले परीक्षा में सफलता के टिप्स

फरवरी माह में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को मद्देनजर दैनिक जागर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 07:35 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 06:17 AM (IST)
दैनिक जागरण के कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मिले परीक्षा में सफलता के टिप्स
दैनिक जागरण के कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मिले परीक्षा में सफलता के टिप्स

जागरण संवाददाता, रोहतक : फरवरी माह में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को मद्देनजर दैनिक जागरण की ओर जेपी इंटरनेशनल स्कूल में स्पेशल लेक्चर का आयोजन किया गया। इतिहास विषय की प्रोफेसर व मोटिवेशनल स्पीकर डा. उर्मिला शर्मा ने विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता के सूत्र बताए। उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा में सफलता के लिए अभ्यास जरूरी है। विषय पर दक्षता के लिए निरंतर अभ्यासरत रहें।

तीसरी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने लेक्चर में भाग लिया। परीक्षा में बेहतर अंकों के लिए आत्मविश्वास, काम पर फोकस और टाइम मैनेजमेंट को डा. उर्मिला ने अहम बताया। तनाव होने पर लांफिग योग करने की सलाह दी। मुश्किल चैप्टर्स को सबसे पहले रिविजन करने को कहा। पढ़ते समय नोट्स बनाने के तरीके पर प्रकाश डाला। किसी विषय को टालने की बजाए पूरी शक्ति से करने के लिए मोटिवेशनल स्पीकर ने प्रेरित किया। स्कूल चेयरमैन राजीव मलिक ने दैनिक जागरण के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि परीक्षा से पहले इस तरह के लेक्चर से विद्यार्थियों को हौसला मिलेगा।

उन्होंने विद्यार्थियों को डा. उर्मिला शर्मा के दिए टिप्स पर चलने की बात कही। इस मौके पर शिक्षक रोहित मलिक, ऊषा, रितु, रेनू, पूजा, प्रतिभा, अनिल, नेहा, सुमन व महिमा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी