जाट नेता यशपाल मलिक की गाड़ी पर रोहतक में पथराव, बाल-बाल बचे

जाट आरक्षण संघष्र समिति के अध्‍यक्ष यशापाल मलिक की कार पर रोहतक में कुछ युवकों ने पथराव किया। इस घटना में वह बाल-बाल बच गए।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Thu, 25 Oct 2018 10:50 AM (IST) Updated:Thu, 25 Oct 2018 10:50 AM (IST)
जाट नेता यशपाल मलिक की गाड़ी पर रोहतक में पथराव, बाल-बाल बचे
जाट नेता यशपाल मलिक की गाड़ी पर रोहतक में पथराव, बाल-बाल बचे

जेएनएन, रोहतक। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक की गाड़ी पर न्यू गोहाना बाईपास पर कार सवार कुछ युवकों ने पथराव कर दिया। युवकों ने बाद में फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करते हुए पथराव करने का दावा भी किया है। हमला करने वाला युवक धर्मेंद्र वित्त मंत्री कोठी फूंकने के मामले में नामजद है और फिलहाल जमानत पर है।

यशपाल मलिक बुधवार को जसिया में दीनबंधु छोटूराम धाम पर प्रदेश स्तरीय कोर कमेटी की बैठक लेने के बाद शाम करीब चार बजे शीला बाईपास स्थित एक निजी होटल में प्रेसवार्ता करने पहुंचे थे। प्रेसवार्ता के बाद शाम साढ़े पांच बजे कार से जसिया की तरफ जाते समय न्यू गोहाना बाईपास पर छोटूराम स्टेडियम से पहले स्पीड ब्रेकर पर पीछे से आई कार में सवार युवकों ने पथराव कर दिया।

यह भी पढ़ें: अमृतसर हादसा: ट्रेन की चपेट में अाकर पिता की मौत, गोद में रहा 10 माह का बच्‍चा ऐसे बचा

पथराव में यशपाल मलिक व अन्य को चोट नहीं आई, लेकिन कार क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन यशपाल मलिक ने कोई शिकायत नहीं दी। यशपाल मलिक के साथ कार में समिति के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट अशोक बल्हारा, हरियाणा के महासचिव कृष्ण लाल हुड्डा सहित कई अन्य पदाधिकारी भी गाड़ी में सवार थे।

यह भी पढ़ें: पंजाब का एक सीनियर मंत्री मी टू के घेरे में, महिला IAS अफसर को भेजे ऐसे मैसेज

समाज से बहिष्कार करने की बात से खफा है युवक

धर्मेंद्र हुड्डा ने पथराव के बाद अपनी फेसबुक पर वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वह अपने साथियों को कह रहा है कि उसने यशपाल मलिक की गाड़ी पर पथराव कर दिया है। यशपाल मलिक तो किसी तरह बच गया, लेकिन गाड़ी जरूरत क्षतिग्रस्त हो गई। यह गाड़ी पर समाज से चंदा एकत्रित करके ली गई है। जसिया में आयोजित बैठक में उसका समाज से बहिष्कार करने की योजना थी, जिसकी उस ने सूचना मिल गई थी। इसी बता से खफा होकर उसने पथराव किया।

--------------

'' हंगामा होने की सूचना मिली थी। इस पर शीला बाईपास स्थित निजी होटल में यशपाल मलिक ने प्रेसवार्ता के समय पुलिस तैनात की गई थी। पथराव जैसी कोई घटना नहीं हुई। न ही इस तरह की कोई शिकायत मिली है।

                                                                                             - श्रीभगवान, प्रभारी, सिविल लाइन थाना।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी