महम में सीवरेज लीक से आवागमन हुआ दूभर, मच्छरजनित बीमारियां फैलने का खतरा

टाउन पार्क के पास सीवरेज लीक से कालोनीवासियों को परेशानी हो रही है। सीवर के दूषित पानी के एकत्र होने और दुर्गंध से निकलना तक मुश्किल हो जता है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 02:59 AM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 05:11 AM (IST)
महम में सीवरेज लीक से आवागमन हुआ दूभर, मच्छरजनित बीमारियां फैलने का खतरा
महम में सीवरेज लीक से आवागमन हुआ दूभर, मच्छरजनित बीमारियां फैलने का खतरा

संवाद सहयोगी, महम : कस्बे के वार्ड-15 में स्थित टाउन पार्क के पास सीवरेज लीक से कालोनीवासियों को परेशानी हो रही है। सीवर के दूषित पानी के एकत्र होने और दुर्गंध से निकलना तक मुश्किल हो जता है। मच्छरजनित बीमारियां फैलने का डर भी बना हुआ है। जिले में डेंगू ने दस्तक दी है। ऐसे में सीवरेज लीक से बड़ी परेशानी सामने आ सकती है।

कालोनीवासी संदीप कुमार, राजेंद्र सिंह, गुलजारी लाल, कुलदीप सिंह, कृष्ण कुमार, राजकुमार पार्षद, बंटी सिंहमार, रमेश कुमार, रविद्र कुमार, संदीप सैनी, जसपाल सिंह ने बताया कि दुर्गंध से सांस लेने में भी परेशानी होती है। बच्चों और बुजुर्ग घरों में कैद होकर रह गए हैं। आवागमन करते हुए कपड़े भी खराब होते हैं। पहले भी सीवरेज लीक की शिकायत कर चुके हैं। इसके बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा।

एसडीओ सुरेंद्र कादयान का कहना है कि कुछ दिन पहले ही चार्ज लिया है। मामला उनके संज्ञान में नहीं है। समस्या को जल्द समाधान कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी