रॉयल स्ट्राइकर की टीम ने जीता क्रेजी क्रिकेट प्रतियोगिता

जागरण संवाददाता, रोहतक : पीजीआइएमएस रोहतक में आयोजित तीन दिवसीय क्रेजी क्रिकेट प्रतियो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Dec 2017 09:50 PM (IST) Updated:Sat, 16 Dec 2017 09:50 PM (IST)
रॉयल स्ट्राइकर की टीम ने जीता क्रेजी क्रिकेट प्रतियोगिता
रॉयल स्ट्राइकर की टीम ने जीता क्रेजी क्रिकेट प्रतियोगिता

जागरण संवाददाता, रोहतक :

पीजीआइएमएस रोहतक में आयोजित तीन दिवसीय क्रेजी क्रिकेट प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गई। फाइनल मैच में रॉयल स्ट्राइकर ने माइक्रोबायोलॉजी विभाग की टीम को हराकर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। पंडित बीडी शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के डीन डा. एमसी गुप्ता ने विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मैच में डीन डा. गुप्ता ने भी लगातार तीन चौके लगाकर वाहवाही लूटी।

डॉ.एमसी गुप्ता ने एमबीबीएस छात्रों की विजेता टीम रॉयल स्ट्राइकर व रनर अप रही टीम को बधाई थी। डा. वरूण अरोड़ा ने बताया कि माइक्रोबायोलॉजी विभाग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच ओवर मे 19 रन का लक्ष्य दिया। एमबीबीएस की रॉयल स्ट्राइकर की टीम ने मात्र दो ओवर मे ही बिना विकेट खोए जीत हासिल कर ली।

डा. एमसी गुप्ता ने कहा छात्रों के लिए जल्द ही हॉस्टल में इंडोर गेम्स, बैड¨मटन, टेबल टेनिस, चैस भी आयोजित करवाए जाएंगे। इस अवसर पर डीन छात्र कल्याण डॉ. ध्रुव चौधरी, डॉ. परमजीत गिल, डॉ. ईश्वर ¨सह, डॉ. निधि, डॉ. कमल, डॉ. गोपाल, पी महाबीर सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी