राजू पलंबर के नाम से थी पहचान, पत्नी को भी नहीं पता था कि सजायाफ्ता से की है शादी

जागरण संवाददाता रोहतक पांच साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़े 25 हजार के इनाम बदमाश से पूछताछ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 06:25 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 06:25 PM (IST)
राजू पलंबर के नाम से थी पहचान, पत्नी को भी नहीं पता था कि सजायाफ्ता से की है शादी
राजू पलंबर के नाम से थी पहचान, पत्नी को भी नहीं पता था कि सजायाफ्ता से की है शादी

जागरण संवाददाता, रोहतक : पांच साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़े 25 हजार के इनाम बदमाश से पूछताछ के बाद अहम जानकारी मिली है। खास बात यह है कि आरोपित करनाल में अपना नाम और हुलिया बदलकर रह रहा था, जो राजू पलंबर के नाम से जाना जाता था। यहां तक कि आरोपित ने अपनी पत्नी को भी नहीं बता रखा था कि वह सजायाफ्ता कैदी है, जो पैरोल पर आकर फरार चल रहा है। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

बता दें, कि सीआइए-1 के सहायक उप निरीक्षक विनोद दलाल और सहायक उप निरीक्षक अमित दलाल की टीम ने कैलाश कालोनी निवासी बल्लू उर्फ भगता को सोमवार को मानसरोवर पार्क के पास से गिरफ्तार किया था। बल्लू को हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सजा हो चुकी थी। वर्ष 2014 में वह पैरोल पर आया था, लेकिन इसके बाद पेश नहीं हुआ और तभी से फरार चल रहा था। रोहतक पुलिस की तरफ से बल्लू पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि बल्लू काफी समय से करनाल में रह रहा था। फरार होने के बाद उसने छत्तीसगढ़ की युवती से शादी कर ली थी। हालांकि उसने अपनी पत्नी को भी नहीं बताया था कि उसे हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा हो रखी है। फरार होने के बाद उसने अपनी पहचान भी पूरी तरह से बदल ली थी। उसने अपना नाम राजू रखा हुआ था, जो पलंबर का काम करता था और करनाल में राजू पलंबर के नाम से ही जाना जाता था। हुलिया भी इस कदर बदला हुआ था कि कोई व्यक्ति उसे आसानी से पहचान ना सके। इससे पहले कुछ समय तक वह पानीपत में भी छिपा हुआ था।

chat bot
आपका साथी