एनडीपीएस के मामले में दोषी को दो साल की सजा

जागरण संवाददाता, रोहतक : एनडीपीएस के मामले में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश फखरूद्दीन की कोट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 06:08 PM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 06:08 PM (IST)
एनडीपीएस के मामले में दोषी को दो साल की सजा
एनडीपीएस के मामले में दोषी को दो साल की सजा

जागरण संवाददाता, रोहतक : एनडीपीएस के मामले में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश फखरूद्दीन की कोर्ट ने आरोपित को दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई है। दोषी पर दस हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है। मामले के अनुसार, अगस्त 2017 में सुनारिया चौक के पास से पुलिस ने दिल्ली के दिचाऊ कलां निवासी दीपक को गिरफ्तार किया था। आरोपित के पास से 16 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी। आरोपित रोहतक में हेरोइन की सप्लाई करने के लिए आया था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर शिवाजी कालोनी थाने में मामला दर्ज किया। तभी से यह मामला कोर्ट में विचाराधीन था। शुक्रवार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश फखरूद्दीन की कोर्ट ने सबूतों के आधार पर आरोपित को दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई है।

chat bot
आपका साथी