पीजीआइ अधिकारी बना रहे कंपनी पर हाजिरी पास करने का दवाब

जागरण संवाददाता रोहतक पीजीआइ के अधिकारी गार्डों की फर्जी हाजिरी पास करने के लिए कंपन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Apr 2019 08:23 PM (IST) Updated:Sat, 06 Apr 2019 06:35 AM (IST)
पीजीआइ अधिकारी बना रहे कंपनी पर हाजिरी पास करने का दवाब
पीजीआइ अधिकारी बना रहे कंपनी पर हाजिरी पास करने का दवाब

जागरण संवाददाता, रोहतक : पीजीआइ के अधिकारी गार्डों की फर्जी हाजिरी पास करने के लिए कंपनी के अधिकारियों पर दवाब बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिन गार्डों की हाजिरी पास करने के लिए दवाब बनाया जा रहा है, वह पीजीआइ में कार्यरत ही नहीं हैं। सूत्रों ने दावा किया है कि उक्त गार्डो को पीजीआइ अधिकारियों ने अपने निजी कार्यों के लिए लगाया हुआ है। जिसके चलते अधिकारी उनका वेतन बनवाने के लिए हाजिरी पास करने का दवाब बना रहे हैं। गत वर्ष पीजीआइ में गार्ड घोटाले का खुलासा हुआ था। घोटाले में पीजीआइ अधिकारियों ने 113 गार्डो को फर्जी तरीके से तैनात दर्शाकर उनके वेतन का करोड़ों रुपये हड़प लिया था। बताया जाता है कि उक्त गार्ड एक अन्य जनपद में शिक्षा विभाग में तैनात थे। मामले का खुलासा होने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया था। जिसके बाद आनन फानन में मामले में जांच बैठाई गई थी। पुलिस ने मामले में जांच करते हुए एक कंप्यूटर ऑपरेटर को जेल भेजकर इतिश्री कर ली थी। सूत्रों का दावा है कि पुलिस और पीजीआइ अधिकारी मिलकर मामले को दबाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। अब एक बार फिर से पीजीआइ में गार्ड घोटाले की बू आने लगी है। सूत्रों ने दावा किया है कि पीजीआइ के कुछ अधिकारी कंपनी पर गार्डों की हाजिरी पास करने का दवाब बना रहे हैं। जिसके चलते संभावना जताई जा रही है कि या तो उक्त गार्ड तैनात नहीं है और यदि तैनात भी हैं तो अधिकारियों ने उन्हें अपने निजी कार्यों के लिए लगाया हुआ है। जिसके चलते उनकी नियमित रूप से हाजिरी नहीं लगाई जा रही है। पीजीआइ प्रबंधन से मामले में जानकारी करनी चाही तो कोई भी अधिकारी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है।

chat bot
आपका साथी