आइटीआइ में 30 तक हो सकेंगे आन स्पाट एडमिशन

आइटीआइ में दाखिले से वंचित छात्रों को हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से अंतिम अवसर प्रदान करते हुए संस्थान स्तर पर आवेदन की तिथि बढ़ाकर 30 दिसंबर तक आन स्पाट एडमिशन की है। जिला रोहतक के नोडल अधिकारी संदीप अहलावत ने बताया कि इसके लिए विभाग ने दिशा निर्देश जारी किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Dec 2021 08:34 PM (IST) Updated:Sat, 18 Dec 2021 08:34 PM (IST)
आइटीआइ में 30 तक हो सकेंगे आन स्पाट एडमिशन
आइटीआइ में 30 तक हो सकेंगे आन स्पाट एडमिशन

जागरण संवाददाता, रोहतक : आइटीआइ में दाखिले से वंचित छात्रों को हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से अंतिम अवसर प्रदान करते हुए संस्थान स्तर पर आवेदन की तिथि बढ़ाकर 30 दिसंबर तक आन स्पाट एडमिशन की है। जिला रोहतक के नोडल अधिकारी संदीप अहलावत ने बताया कि इसके लिए विभाग ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिनके अनुसार आवेदक को जिस भी संस्थान में दाखिला लेना है, वहां जाकर अपने मूल दस्तावेज उनकी फोटो प्रति लेकर जाना होगा। सभी छात्रों को उनके दाखिला लागिन पर एक मेरिट कार्ड मिलेगा जो संस्थान में जमा करवा कर अपनी मनचाही ट्रेड में एडमिशन ले पाएंगे। यह प्रक्रिया 30 दिसंबर तक चलेगी। दाखिले के लिए छात्रों की फीस 590 रुपये और छात्राओं की 545 रुपये है। प्रधानाचार्य संदीप अहलावत ने बताया कि विभाग ने उन सभी आवेदकों को अंतिम अवसर प्रदान करते हुए आन स्पाट एडमिशन शुरू किए हैं। यह छात्रों को अंतिम अवसर दिया गया है। एक जनवरी से ट्रेनिग प्रारंभ हो जाएगी। 30 दिसंबर तक प्रत्येक दिन एडमिशन प्रक्रिया चलेगी। प्रधानाचार्य संदीप ने बताया कि आवेदक संस्थान में 11 बजे से पहले अपने मूल दस्तावेज के साथ पहुंचे पोर्टल पर अपना नाम रजिस्टर्ड करवा कर पहले आओ पहले पाओ नीति के अनुसार दाखिला ले। रोहतक संस्थान में 11 व्यवसाय में डीएसटी स्कीम के तहत दाखिले होंगे और छात्रों की ट्रेनिग विभिन्न कंपनी एवं सरकारी संस्थानों में होगी। जहां पर छात्र वास्तविक कार्य क्षेत्र पर ट्रेनिग का अवसर प्राप्त कर सकते हैं। बाकी चार व्यवसाय कोपा, ड्राफ्ट्समैन सिविल, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल एवं प्लंबर व्यवसाय में जो छात्र दाखिला लेंगे, उनकी ट्रेनिग सैनिक परिवार भवन स्थित आइटीआइ में होगी। संस्थान के वर्ग अनुदेशक प्रवीण देसवाल ने बताया कि यह आवेदकों के लिए विभाग ने सुनहरा अवसर प्रदान किया है। रोहतक आइटीआइ में लगभग 70 सीटें रिक्त हैं जो आने वाले दिनों में भरने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी