नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी प्रतियोगिता शुरू, उद्घाटन मैच में झांसी विवि ने बरेली विवि को 37 अंकों से हराया

जागरण संवाददाता रोहतक एमडीयू में नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी प्रतियोगिता का सोमव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Nov 2019 08:23 PM (IST) Updated:Tue, 26 Nov 2019 06:15 AM (IST)
नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी प्रतियोगिता शुरू, उद्घाटन मैच में झांसी विवि ने बरेली विवि को 37 अंकों से हराया
नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी प्रतियोगिता शुरू, उद्घाटन मैच में झांसी विवि ने बरेली विवि को 37 अंकों से हराया

जागरण संवाददाता, रोहतक :

एमडीयू में नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी प्रतियोगिता का सोमवार को शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच बीकेयू विवि बरेली और एमजेपीआरयू विवि झांसी के बीच हुआ। झांसी की टीम 37 अंकों से विजयी रही। पहले दिन कुल छह मुकाबले खेले गए। उद्घाटन समारोह में प्रो. कुलपति राजबीर सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने खिलाड़ियों को मैच के दौरान खेल भावना का परिचय देने का संदेश दिया।

समारोह में शामिल हुए अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ियों व विशिष्ट अतिथियों को कुलपति ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के लिए आई विभिन्न विश्वविद्यालयों की 62 टीमों के खिलाड़ियों का कुलपति ने परिचय लिया। डा. मंगल सेन मल्टीपर्पज हॉल में हुए उद्घाटन समारोह में लोक कलाकार कवि सिंह, रामकेश जीवनपुरिया, डीसी मदान, मदन बागड़ी ने देशभक्ति गीत पेश कर खिलाड़ियों और दर्शकों का उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर खेल निदेशक डा. देवेंद्र सिंह ढुल, डा. शकुंतला बेनीवाल, नवीन कुमार, सुमेर सिंह, सोनू दलाल राजकंवर हुड्डा, नरेश हुड्डा, डा. राजेश सिधू, मुकेश गोयल, अशोक कुमार, मनीष राजपूत, सुनील कुमार, अजय कुमार आदि मौजूद रहे। डब्ल्यूडब्ल्यूई कुश्ती का रोमांच देखने को मिला

कबड्डी के मुकाबलों से पहले डब्ल्यूडब्ल्यूई कुश्ती का रोमांच देखने को मिला। नेपाल व भारत के खिलाड़ियों के बीच हुई कुश्ती से दर्शकों का खूब मनोरंजन हुआ। एशियन गेम्स में भारत की ओर से कांस्य पदक विजेता प्रवीण सोलंकी भी कुश्ती में उतरे। भारतीय डब्ल्यूडब्ल्यूई संघ की ओर से इन मुकाबलों को कराया गया। यह स्टार खिलाड़ी हुए शामिल

भारतीय कबड्डी टीम के प्रशिक्षक अर्जुन अवार्डी राममेहर सिंह, रामबीर सिंह, प्रदीप नारा, पवन सहरावत, सुनिल कुमार, नवीन कुमार, सुरेंद्र सिंह, विनय कुमार, सौरभ नांदल, दीपक निवास हुड्डा समारोह में शामिल हुए। पहले दिन हुए मुकाबलों के परिणाम

पहला मैच : बीकेयू झांसी बनाम एमजेपीआरयू बरेली

परिणाम : एमजेपीआरयू बरेली 37 अंकों से विजयी दूसरा मैच : जम्मू विवि बनाम डा. आरएमएलए विवि अयोध्या

परिणाम : डा. आरएमएलए विवि अयोध्या 23 अंकों से विजयी तीसरा मैच : एसडब्ल्यूएसएस विवि गुरू साहिब बनाम एमआर विवि भटिडा

परिणाम : एसडब्ल्यूएसएस विवि गुरू साहिब 15 अंकों से विजयी चौथा मैच : डीएवीयू जालंधर बनाम कुमांऊ विवि नैनीताल

परिणाम : डीएवीयू जालंधर 12 अंकों से विजयी पांचवा मैच : एमिटी विवि मानेसर बनाम पीआरएस विवि प्रयागराज

परिणाम : पीआरएस प्रयागराज विजयी फ्यूजन फाइट के मुकाबलों में यह रहे विजेता

फ‌र्स्ट फाइट : ट्रिपल थ्रेट

फ्लैश बनाम नील बनाम शाइन

विजेता : नील सेकेंड फाइट : टैग टीम

डेविड और ठाकू बनाम दिलदार सिंह और आरडीएक्स

विजेता : डेविड और ठाकू थर्ड फाइट : वन ओन वन

आवेश बनाम वाइयूवी

विजेता : आवेश चौथी फाइट : 13 मैन एलिमिनेशन मैच

विजेता : जैक हैमर

chat bot
आपका साथी