अब एक जनवरी से बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्टर्ड प्लेट के वाहन नहीं होंगे पास

जागरण संवाददाता, रोहतक : अब जिन कॉमर्शियल वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्टर्ड प्लेट नहीं होगी,

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Dec 2017 07:18 PM (IST) Updated:Fri, 29 Dec 2017 04:56 PM (IST)
अब एक जनवरी से बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्टर्ड प्लेट के वाहन नहीं होंगे पास
अब एक जनवरी से बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्टर्ड प्लेट के वाहन नहीं होंगे पास

जागरण संवाददाता, रोहतक :

अब जिन कॉमर्शियल वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्टर्ड प्लेट नहीं होगी, वे वाहन पास नहीं किए जाएंगे। बृहस्पतिवार को भी वाहनों की पा¨सग के दौरान रजिस्टर्ड प्लेट न होने के कारण चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। अब आरटीए कार्यालय के अधिकारियों ने 31 दिसंबर तक चालकों को छूट दी है। इसके बाद एक जनवरी से बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्टर्ड प्लेट वाले वाहनों को पास नहीं किया जाएगा। विभाग की ओर से प्लेट लगाने वाली कंपनी का एक सेंटर कार्यालय में ही खुलवा दिया गया है। जहां से वाहन चालक फीस जमा कर प्लेट लगवा सकते हैं।

परिवहन विभाग में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि अभी तक करीब रजिस्टर्ड हुए 50 फीसद से अधिक वाहनों में हाई सिक्योरिटी प्लेट नहीं लगी हुई हैं।अब ऐसे वाहनों को पास नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कन्हेली स्थित आरटीए के कार्यालय के पास ही इंस्पेक्शन एंड सर्टिफिकेशन सेंटर पर वाहनों की जांच की जाती है और इसके बाद ही उन्हें सड़क पर चलने के लिए अनुमति प्रदान की जाती है। लेकिन परिवहन विभाग की ओर से प्राप्त आदेश के अनुसार अब ऐसे वाहनों को नहीं पास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सोमवार को भी वाहनों की पा¨सग की जाएगी। इस दौरान जो भी कॉमर्शियल वाहन आएंगे, उन्हें सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए रजिस्टर्ड प्लेट लगवानी होंगी। इसके लिए सेंटर के बगल में ही हाई सिक्योरिटी रजिस्टर्ड प्लेट लगाने वाली कंपनी का एक केंद्र स्थापित किया गया है। एमवीआइ सुरेंद्र कुमार के मुताबिक, परिवहन विभाग की ओर से निर्धारित फीस को जमा कर वाहन पर प्लेट लगवा सकते हैं। इसके बगैर वाहनों को पास नहीं किया जाएगा। बृहस्पतिवार को भी पा¨सग के लिए आए बिना प्लेट वाले वाहन मालिकों और चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके बाद प्लेट लगवाने पर ही उनके वाहन को पास किया गया।

chat bot
आपका साथी