नशीले पदार्थो के मामले में 9 आरोपित गिरफ्तार

रोहतक पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर चेकिग के दौरान नशीले पदार्थ के मामले में 9 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Dec 2020 07:06 AM (IST) Updated:Sun, 20 Dec 2020 07:06 AM (IST)
नशीले पदार्थो के मामले में 9 आरोपित गिरफ्तार
नशीले पदार्थो के मामले में 9 आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, रोहतक : जिला पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर चेकिग के दौरान नशीले पदार्थ के मामले में 9 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से 609 ग्राम गांजा, 17 ग्राम हेरोइन और 130 बोतल विनसिरेक्स बरामद की गई।

आइएमटी थाना प्रभारी प्रशिक्षु आइपीएस अमित यशवर्धन ने बताया कि खरावड़ चौकी प्रभारी एएसआइ राजीव कुमार के नेतृत्व में टीम गश्त कर रही थी। तभी सूचना मिली कि खरावड़ गांव के पास एक गाड़ी खड़ी है, जहां पर पांच युवक आपस में मारपीट कर रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित किलोई गांव निवासी प्रदीप, प्रवीण, कच्चा बेरी रोड निवासी सुमित, सांपला निवासी सतीश व सुमित के रूप में हुई। आरोपितों के पास से 9 ग्राम गांजा भी बरामद किया गया। उधर, सीआइए-1 प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि एएसआइ अश्वनी के नेतृत्व में टीम गश्त पर थी। तभी पाड़ा मुहल्ला निवासी राहुल को गिरफ्तार किया गया। आरोपित के पास से 130 बोतल विनसिरेक्स बरामद हुई। जो प्रतिबंधित दवाइयों की श्रेणी में आती है। वहीं महम थाना प्रभारी कुलबीर सिंह ने बताया कि एएसआइ विनोद दलाल की टीम ने भराण गांव निवासी दलबीर को गिरफ्तार किया। जिसके पास से 370 ग्राम गांजा बरामद किया गया। इसके अलावा सिटी थाने के एएसआइ कृष्ण कुमार की टीम ने हिसार के सुंदरपुर गांव निवासी सोनू को गिरफ्तार किया। आरोपित के पास से 230 ग्राम गांजा बरामद हुआ। उधर, एंटी व्हीकल थैफ्ट स्टाफ के एएसआइ बलजीत की टीम ने गढ़ी मुहल्ला निवासी जसवंत उर्फ जैमल को 17 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपित के खिलाफ सिटी थाने में मामला दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी