पीजी एडमिशन के लिए नेकीराम कालेज पहली पसंद, चार दिन में 348 आवेदन

जागरण संवाददाता रोहतक उच्चतर शिक्षा विभाग (डीएचई) के सेंट्रलाइज्ड पीजी एडमिशन के लिए

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 07:46 AM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 07:46 AM (IST)
पीजी एडमिशन के लिए नेकीराम कालेज पहली पसंद, चार दिन में 348 आवेदन
पीजी एडमिशन के लिए नेकीराम कालेज पहली पसंद, चार दिन में 348 आवेदन

जागरण संवाददाता, रोहतक :

उच्चतर शिक्षा विभाग (डीएचई) के सेंट्रलाइज्ड पीजी एडमिशन के लिए पोर्टल खुल गया है। सात अक्टूबर से एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिले के रोहतक के पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय कालेज में सबसे ज्यादा आवेदन आए हैं। कालेज में 348 अभ्यर्थी अभी तक आवेदन कर चुके हैं। टाप-10 कालेजों में शहर का जाट कालेज और राजकीय महिला स्नातकोत्तर कालेज भी शामिल है। जाट कालेज में 256 और महिला कालेज में 188 आवेदनों आए हैं। पीजी एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर तय की गई है। पहली मेरिट लिस्ट 22 अक्टूबर को जारी होगी।

---------------------

डीएचई को चार दिनों में 8796 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें करीब 65 फीसद लड़कियों के आवेदन हैं। 35 फीसद आवेदन लड़कों के हैं। एमकाम में सबसे ज्यादा 1744 आवेदन आए हैं। दूसरा हाट कोर्स एमएससी मैथ है इसमें अभी तक 805 आवेदन हुए हैं। सामान्य कैटेगरी में 43 फीसद आवेदन हुए हैं। दूसरे नंबर पर ओबीसी कैटेगरी के 28 फीसद अभ्यर्थियों के हैं। हरियाणवी पृष्ठभूमि के 94 फीसद अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। छह फीसद आवेदन अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के हैं। विवि में सबसे ज्यादा महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के 37 फीसद आवेदन है। कुरुक्षेत्र विवि के विद्यार्थियों के 29 फीसद आवेदन हैं।

जिले के कालेजों में 2550 सीट

पीजी एडमिशन के लिए जिले के आठ सरकारी और एडिड कालेजों के 46 पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन का मौका है। इनमें 2550 सीट हैं। नेकीराम कालेज में एमए भूगोल में 40, एमएससी मैथ में 40, एमएसी फिजिक्स में 40, एमकाम में 60 और एमए राजनीति विज्ञान में 60 सीट हैं। महिला कालेज में एमए हिदी में 60, एमए हिस्ट्री में 60, एमए भूगोल में 40, एमएससी कंप्यूटर साइंस में 60, एमकाम में 60 और एमए इकोनामिक्स में 60 सीट हैं।

जाट कालेज में यह है सीट की स्थिति

एमएसी मैथ : 100

एमएससी फिजिक्स : 90

एमएससी केमिस्ट्री : 90

एमएससी बाटनी : 50

एमए अंग्रेजी : 60

एमकाम : 50

एमएससी कंप्यूटर साइंस : 60

पीजीडीसीए : 40

एमएससी भूगोल : 50

एमए पत्रकारिता एवं जनसंचार : 40

---

पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय कालेज, रोहतक

एमए भूगोल : 40

एमएससी मैथ : 40

एमएससी फिजिक्स : 40

एमकाम : 60

एमए राजनीति विज्ञान : 60

--- राजकीय महिला स्नातकोत्तर कालेज, रोहतक

एमए हिस्ट्री : 60

एमए हिदी : 60

एमए भूगोल : 40

एमएससी कंप्यूटर साइंस : 60

एमकाम : 60

एमए इकोनामिक्स : 60

chat bot
आपका साथी