नांदल खाप ने किया डा. रोहतास व मंजीत को नांदल रत्न उपाधि से सम्मानित

जागरण संवाददाता रोहतक अखिल भारतीय नांदल खाप ने शुक्रवार को नांदल भवन में डा. रोहतास

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Feb 2021 08:37 AM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2021 08:37 AM (IST)
नांदल खाप ने किया डा. रोहतास व मंजीत को नांदल रत्न उपाधि से सम्मानित
नांदल खाप ने किया डा. रोहतास व मंजीत को नांदल रत्न उपाधि से सम्मानित

जागरण संवाददाता, रोहतक : अखिल भारतीय नांदल खाप ने शुक्रवार को नांदल भवन में डा. रोहतास सिंह नांदल व मंजीत नांदल को नांदल रत्न सम्मान देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान ओमप्रकाश नांदल ने की। प्रधान ओमप्रकाश नांदल ने कहा कि नांदल खाप खेलों के उत्थान के लिए हमेशा अग्रसर रही है। डा. रोहतास सिंह नांदल को बीच रेसलिग स्पोर्टस ऑफ इंडिया का चेयरमैन चुना जाना व मंजीत नांदल को भारतीय कुश्ती संघ का नेशनल कोच चुना जाना नांदल खाप के लिए गौरव की बात है।

नांदल खाप के वरिष्ठ सदस्य व भाजपा नेता सतीश नांदल ने कहा कि यह गौरव की बात है कि हमारे भाई इतने बड़े पद पर पहुंचे हैं। ऐसी हस्तियों की बदौलत आज पूरे देश में नांदल खाप का नाम गौरव के साथ लिया जाता है। डा. रोहतास नांदल ने कहा कि इस पद पर पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि किसान देश का गौरव है तथा गरीब आदमी है। कार्यक्रम का मंच संचालन महासचिव संजीत नांदल ने कुशलतापूर्वक किया। खाप द्वारा दोनों को स्मृति चिन्ह, शाल ओढ़ाकर व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर प्रवक्ता मा. देवराज नांदल, कोषाध्यक्ष सुरेश भोपान, नांदल खाप कार्यकारिणी के अलावा डिप्टी मेयर अनिल कुमार, सुरजमल किलोई, राजे पहलवान, नरेन्द्र सरपंच, राज सिंह, प्रचारे, इंद्र सिंह, रामफल, अजयपाल, सुरेन्द्र फौजी, कृष्ण ठेकेदार, जयभगवान पार्षद, नरेन्द्र बहुअकबरपुर, कदम कोच, जयभगवान मांडोठी, अमरजीत शास्त्री, जोगेन्द्र, आनंद, कृष्ण कालिया, धर्म सिंह, कर्मवीर, कल्लू फौजी, महावीर, विक्की, सोनू, सुरेश फौजी, संदीप कला, हवा सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी