एमकेजेके महाविद्यालय बना कबड्डी में चैंपियन

जागरण संवाददाता, रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर महाविद्यालय महिला कबड्ड

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 08:32 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 08:32 PM (IST)
एमकेजेके महाविद्यालय बना कबड्डी में चैंपियन
एमकेजेके महाविद्यालय बना कबड्डी में चैंपियन

जागरण संवाददाता, रोहतक :

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर महाविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय रोहतक की टीम ने अजेय रहते हुए खिताब पर कब्जा किया। दूसरे स्थान पर वैश्य महिला महाविद्यालय रोहतक तथा तीसरे स्थान पर राजकीय महाविद्यालय बहुझोलरी की टीम रही। तीसरे दिन के खेल का शुभारंभ लाखन माजरा महाविद्यालय के प्रवक्ता राजेश कुमार ने किया।

एमडीयू के खेल निदेशक डा. देवेंद्र ¨सह ढुल ने बताया कि तीसरे स्थान के लिए केवी महाविद्यालय खरखौदा और राजकीय महाविद्यालय बहुझोलरी के बीच खेला गया। जिसमें बहुझोलरी की टीम ने जीत हासिल करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। फाइनल मुकाबला एमकेजेके महाविद्यालय रोहतक और वैश्य महिला महाविद्यालय रोहतक के मध्य खेला गया। एमकेजेके महाविद्यालय ने जीत हासिल करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए संभावित टीम का चयन किया गया। एमडीयू में ही टीम का प्रशिक्षण शिविर शुरू कर दिया है। टीम की चयन करने वाली कमेटी में खेल निदेशक डा. देवेंद्र ¨सह ढुल, कबड्डी कोच नवीन कुमार, मुन्नी जून और दर्शना देवी शामिल रहें। निर्णायक मंडल की भूमिका में जसवीर हुड्डा, नरेश हुड्डा, मनीष ¨सह, राजेश नरवाल, प्रवीण कुमार, प्रवीण राठी, राजबीर ¨सह, भूपेंद्र ¨सह ने निभाई। खेल परिषद की तरफ से राजेश कुमार को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। हाल ही में राजेश ने मलेशिया में तैराकी में रजत पदक जीता था। इस अवसर पर सत्यनारायण, ईश्वर ¨सह, सुरजीत नीमा, मुकेश गोयल, सविता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी